अभिनेत्री ज़ायरा वसीम जीवनी|Actress Zaira Wasim Biography in Hindi

Actress Zaira Wasim Biography in Hindi?दोस्तों अपने 2016 में आई दंगल फिल्म को तो देखा ही होगा , इस फिल्म ने फिल्मो के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली उस समय की फिल्मो में से के बन गयी थी.

इस फिल्म के सुपरहिट होने का एक जो सबसे बड़ा कारण था, फिल्म के सभी किरदारों का सुपरहिट अभिनय, आमिर खान के साथ साथ फिल्म के और सभी किरदारों ने अपना काम बहुत ही शानदार तरीके से किया था.

उसी फिल के एक किरदार में से एक किरदार था गीता फोगाट का जिसको करने वाली थी ज़ायरा वसीम, तो आज हम ज़ायरा वसीम एक बारे में जानेगे जैसे Actor Zaira Wasim, Age, Height, Weight, Boyfriend, Family,Career, Awards Biography in Hindi.

तो अगर आप अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली है इस पोस्ट में मैं आपको ज़ायरा वसीम से जुडी सारी जानकारी देने वाला हूँ तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना बहुत ही जरुरी है.

तो चलिए अब शुरू करते है –

ज़ायरा वसीम का जीवन परिचय|Actress Zaira Wasim Biography in Hindi-

पूरा नामज़ायरा वसीम
जन्मतिथि23 अक्टूबर 2000
जन्म स्थानश्रीनगर का एक कस्बा हवल, जम्मू और कश्मीर
उपनामज़ै, बू
आयु (Age)21 वर्ष
पिता का नाम (Father Name)ज़ाहिद वसीम (जम्मू कश्मीर बैंक में बैंक प्रबंधक के रूप में)
माता का नाम (Mother Name)जर्का वसीम (एक अध्यापक के रूप में)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status )अविवाहित
पेशा (Occupation )एक्टर, मॉडल
बॉयफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं
भाई का नामज़ोरेज़ वसीम
हाइट5′ 1”
बजन50 Kg
नागरिकताइंडियन
धर्मइस्लाम
पढाईग्रेजुएशन कर रही है
स्कूलसेंट पॉल की इंटरनेशनल अकादमी, सोनवर, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत
जम्मू हेरिटेज स्कूल, जम्मू और कश्मीर, भारत
कॉलेज
डेब्यू फिल्म बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री : दंगल (2016)
अवार्ड्स  फिल्‍म फेयर के बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस (क्रिटिक्‍स) ( सीक्रेट सुपरस्‍टार फिल्म)

ज़ायरा वसीम का हिजाब पर बयान|Zaira Wasim Letest news on Hijab in Hindi-

दोस्तों हिजाब के वबाल में एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम भी कूद पड़ी है और ज़ायरा वसीम में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एक नोट साझा किया है और इन्होने अपने ट्वीट में लिखा है की”हिजाब कोई भी पसंद नही है ये एक दायित्व होता है.

और मुस्लिम धर्म में जब कोई भी महिला हिजाब पहनती है वो अपने उस दायित्व को पूरा करती है.

ज़ायरा ने कहा की वो भी एक महिला है और वो भी हिजाब पहनती है और उस पुरे सिस्टम का विरोध करता हूँ जहाँ पर महिलाओ को किसी भी धार्मिक परम्पराओ को मानने से रोकते है.और दरअसल ये सभी चीजे अज्ञानता की वजह से होती है.

और वो एक ऐसा सिस्टम को बनाना चाहते है जहाँ पर महिलाओ को शिक्षा और हिजाब में से कीड़ी एक चीज को चुनने के लिए पावंद हो.

ज़ायरा वसीम जीवन और परिवार | Zaira Wasim Birth and Family In Hindi-

ज़ायरा वसीम का जन्म 23 अक्टूबर 2000 को श्रीनगर का एक कस्बा हवल, जम्मू और कश्मीर में हुआ था.इनेक पिता का नाम ज़ाहिद वसीम था जो जम्मू कश्मीर बैंक में बैंक प्रबंधक के रूप में कार्य करते थे.

इनकी माता का नाम जर्का वसीम जो एक अध्यापक थी.इन्होने सेंट पॉल की अंतर्राष्ट्रीय अकादमी, सोनवर, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर से कक्षा 10 वीं की पढाई की जिसमे इन्होने साल 2017 में बोर्ड परीक्षा में 92% अंक प्राप्त किये.

इसके बाद इन्होने ज़ैरा जम्मू के हेरिटेज स्कूल में 11 वीं कक्षा में एडमिशन लिया इसके बाद ये अब ग्रेजुएशन कर रही है.

इनेक परिवार में इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम ज़ोरेज़ वसीम है.

ज़ायरा वसीम का फिल्मी करियर| Zaira Wasim filmy Career in Hindi-

दोस्तों ज़ायरा वसीम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से की थी जिसमे इन्होने गीता फोगाट का बचपन का किरदार निभाया था, और इनके इस किरदार के लिए इनकी खूब सराहना की थी.

हिंदी फिल्मों में अभिनय करने से पहले, ज़ायरा वसीम ने 2015 में माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल फोन के लिए विज्ञापन किया था। वह टाटा स्काई के विज्ञापन में भी उपस्थित थीं। 

अपनी पहली फिल्म दंगल के बाद इन्होने अपनी अगली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की , जो अक्टूबर 2017 में रिलीज हुई। और इस फिल्म में इन्होने एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था। जो दिल को छू लेने वाला था.

और इनके इस किरदार के लिए इन्हें फिल्‍म फेयर के बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस (क्रिटिक्‍स) के अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बाद इनकी आने वाली फिल्म  ‘द स्‍काई इज़ पिंक’ है। 

ज़ायरा वसीम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ-

  1. फिल्म दंगल में अपने रोल को ठीक से करने के लिए ज़ायरा वसीम ने बहुत ज्यादा कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण लिया था.
  2. पहली बार जब फिल्म दंगल में उनको लेने के लिए आये थे तो उनके परिवार वालो ने उनको मना कर दिया था पर उनके टीचर के समझाने पर बाद में वो मान गये थे.
  3. जायरा आधी कश्मीरी और आधी पंजाबी है , और इनका मानना है की जाति और धर्म निर्भर नही करता बसइन्सान ठीक होना चाहिए .
  4. फिल्म “Secret Superstar” में कार्य करने के लिए ज़ायरा ने गिटार बजाना सीखा था जिसमे इनको काफी समय लग गया था.

ज़ायरा वसीम हाइट, वजन और शारीरिक माप|Zaira Wasim Physical Apperance-

वजन Weight50 kg
ऊंचाई Height5.1 Ft
फिगर Figure32-26-33
आंखों का रंग Eyes Colourगहरा भूरा Dark Brown
बालों का रंग Hair Colourकाला Black
त्वचा का रंग Skin Colourगोरा Fair
Instagram Id@zairawasim_
Facebook IdZaira Wasim
Twitter Id@ZairaWasimmm
Mobile NumberN/A

ज़ायरा वसीम पसंदीदा चीजे|Zaira Wasim Favourite Things-

पसंदीदा खानानॉन वेज फ़ूड,मटन बिरयानी
पसंदीदा अभिनेताआमिर खान,सलमान खान
पसंदीदा रंगकाला
पसंदीदा अभिनेत्रीदिया मिर्ज़ा,दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायकEd Sheeran

FAQ-Actress Zaira Wasim Biography in Hindi

1.ज़ायरा वसीम की age कितनी है?

Ans:ज़ायरा वसीम का जन्म 23 अक्टूबर 2000 में हुआ था और ज़ायरा वसीम की 2022 के अनुसार age 22 साल है.

2.ज़ायरा वसीम का जन्म कहां पर हुआ था?

Ans:ज़ायरा वसीम का जन्म श्रीनगर का एक कस्बा हवल, जम्मू और कश्मीर में हुआ था.

3.ज़ायरा वसीम के पिता का क्या नाम है?

Ans:ज़ायरा वसीम के पिता का नाम ज़ाहिद वसीम है.

4.ज़ायरा वसीम की पहली फिल्म कौन सी थी?

Ans:ज़ायरा वसीम की पहली फिल्म 2016 की दंगल है.

अंतिम विचार-Actress Zaira Wasim Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Actress Zaira Wasim Biography in Hindi से जुडी साडी जानकारी मिल चुकी होंगी.

अगर अभी भी आपके Actor Zaira Wasim, Age, Height, Weight, Boyfriend, Family,Career, Awards Biography in Hindi से जुड़े कोई भी सवाल है या कोई भी सलाह है तो आप use कमेंट बॉक्स मे बता सकते है.

आपका मेरा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद्.

3 thoughts on “अभिनेत्री ज़ायरा वसीम जीवनी|Actress Zaira Wasim Biography in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: