रामनाथ कोविंद के बाद गाँधी के वंसज बन सकते है अगले राष्ट्रपति 

Who is Gopal Krishna Gandhi in Hindi?दोस्तों अगर आप नही जानते है तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल २४ जुलाई 2022 को ख़त्म होने वाला है.

और इसके बाद 25 जुलाई के बाद नए राष्ट्रपति बनाये जाना है तो ऐसे में गांधी जी के वंसज गोपाल कृष्णा गाँधी जी का नामा सामने आया है.

जो लोग नही जानते है मैं उनको बता देना चाहता हूँ की श्री गोपालकृष्ण गांधी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं और ये महात्मा गाँधी जी के पोते है.

इसके आलावा श्री गोपालकृष्ण गांधी ने बहुत से राजनेतिक पदों पर भी काम किया है, और अब ऐसे में इनका नाम अगला राष्ट्रपति पैड के लिए सामने आया है.

श्री गोपालकृष्ण गांधी कौन है?|Who is Gopal Krishna Gandhi in Hindi

मैं आपको बता देना चाहता हूँ की श्री गोपालकृष्ण गांधी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं और साथ ही साथ ये महात्मा गाँधी जी के पोते है.

इनका जन्म जन्म 22 अप्रैल 1945 को हुआ था। गोपालकृष्ण गांधी के पिता का नाम देवदास गांधी और माता का नाम लक्ष्मीबेन गांधी था.

गोपालकृष्ण गांधी महात्मा गांधी के सबसे छोटे पोते हैं, इन्होने अपनी शिक्षा सेंट स्टीफेन्स कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से की और इन्होने साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की.

श्री गोपालकृष्ण गांधी करियर-

अगर मैं श्री गोपालकृष्ण गांधी के करियर की बात करूँ तो इन्होने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1968 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए और 1985 तक तमिलनाडु में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला.

इसके बाद 1985 से 1987 तक भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में और 1987 से 1992 तक भारत के राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है.

Read Also:नवाब मलिक का जीवन परिचय.

इसके बाद इन्होने वर्ष 1992 में गोपालकृष्ण गांधी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से स्वैच्छिक रूप से सेवानिवृत्ति ले ली और ब्रिटेन में भारत के उच्‍चायोग में सांस्‍कृतिक मंत्री एवं यूके और लंदन में नेहरू सेंटर के निदेशक के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं.

इसके बाद भी गोपाल कृष्ण गाँधी ने 14 दिसंबर 2004 को गोपालकृष्ण गांधी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में पदभार संभाला फिर  वर्ष 2006 में गोपालकृष्ण गांधी ने बिहार के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला.

इसके बाद आजकल इनको राष्ट्रपति बनाये जाने की बाते चल रही है.

FAQ-Gopal Krishna Gandhi Kaun Hai

१.Gopal Krishna Gandhi का जन्म कब हुआ था?

Ans:Gopal Krishna Gandhi का जन्म 22 अप्रैल 1945 को हुआ था.

2.Gopal Krishna Gandhi की पत्नी का क्या नाम है?

Ans:Gopal Krishna Gandhi की पत्नी का नाम तारा गांधी है.

3.Gopal Krishna Gandhi के कितने बच्चे है?

Ans:Gopal Krishna Gandhi की दो बेतिया है.

4.Gopal Krishna Gandhi के पिता का क्या नाम है?

Ans:Gopal Krishna Gandhi के पिता का नाम देवदास गांधी है.

अंतिम विचार-Who is Gopal Krishna Gandhi in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Gopal Krishna Gandhi के बारे में और Gopal Krishna Gandhi bigraphy in hindi से जुडी सभी सवालो का जवाब मिल चूका होगा.

अगर आपको मेरी डी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: