Vinod Dua (Journalist)जीवनी|Vinod Dua biography in Hindi

Vinod Dua biography in Hindi?विनोद दुआ भारतीय मीडिया के एक बहुत ही बड़े खिलाडी थे, विनोद दुआ ने सफ़ेद टीवी से लेकर रंगीन टीवी NDTV तक अपने काम से लोगो का भला किया और जुर्म का नाश करते रहे.

विनोद दुआ का निधन 04 दिसंबर 2021 को एक बीमारी के कारण हो गया, बहुत दिनों से ये बीमारी से झूज रहे थे , और अंततः 4 दिसम्बर को इन्होने अपनी अंतिम साँस ली.

विनोद दुआ का अंतिम संस्कार 5 दिसम्बर को किया गया, अगर बात करें इनकी पत्नी की तो इनकी पत्नी का देहांत भी इस साल जून में कोरोना की वजह से हो गयी थी.

और इसके आलावा मैं आज आपको इस पोस्ट में विनोद दुआ से जुडी और बी जानकारी जैसे Vinod Dua Wiki,Age, Death,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career all information in hindi देने वाला हूँ.

इसे भी पढ़े:Indian Lyricist Bichu Thirumala जीवन परिचय.

तो अगर आप इस बार जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पधान बहुत ही जरुरी है, तो चलिए अब शुर करते है.

विनोद दुआ की जीवनी|Vinod Dua biography in Hindi

पूरा नाम/रियल नामविनोद दुआ
उपनाम(Surname) विनोद
जन्मतिथि 11 मार्च 1954
उम्र67  , 2021 के अनुसार
जन्म स्थान नई दिल्ली, भारत
घरनई दिल्ली
धर्महिन्दू
जाति
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)पता नही
माता का नाम (Mother Name)पता नही
भाई का नाम (Brother Name)किशन दुआ (बड़ा)
बहन का नाम (Sister Name)
Maritial Statusविवाहित
Wife का नामचिन्ना दुआ
बच्चे का नामवकुल दुआ(बेटा)
मल्लिका दुआ(बेटी)
म्रत्यु(Death)14 दिसम्बर, 2021 (67 वर्ष),दिल्ली , इंडिया
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री
School (स्कूल)
College (कॉलेज)हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय , दिल्ली
Profession (पेशा)भारतीय पत्रकार
Weight65 किग्रा
Heigh5 फीट 4 इंच
Body measurements
अवार्डरामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड,पद्म श्री

विनोद दुआ मृत्यु जानकारी|Ajaz Patel Latest News in hindi-

हाल ही में विनोद दुआ की कोरोना के कारण से 14 दिसम्बर,2021 ,शनिवार को निधन हो गया.विनोद दुआ बहुत दिनों से कोरोना की बीमारी से परेसान थे, और इसी कारण से ही इनकी दिल्ली के अस्पताल में इनका इलाज के दौरान म्रत्यु हो गयी.

विनोद दुआ का जन्म और आयु|Vinod Dua Birth and age-

पत्रकार विनोद दुआ का जन्म 11 मार्च 1954 को दिल्ली, इंडिया में हुआ था, और विनोद दुआ की म्रत्यु 14 दिसम्बर 2021 को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में हो गयी थी.

जिस समय इनकी म्रत्यी हुई थी उस समय पर विनोद दुआ की आयु 67 वर्ष थी.

पत्रकार विनोद दुआ का शुरुवाती जीवन| Journalist Vinod Dua  Early Life

जिस समय पर भारत पाक का विभाजन हुआ उस समय पर विनोद दुआ का परिवार क्षिण वजीरिस्तान के सिरे पर एक शहर डेरा इस्माइल खान में रहता था, पर इसके थोड़े दिनों के बाद विनोद दुआ का परिवार और इनका शहर तालिवान के संपर्क में आ गया था.

1947 में इनके परिवार ने मथुरा जाने का निर्णय लिया और बाद में मथुरा में जाकर रहने लगे, विनोद दुआ के परिवार ने शुरू में एक धर्मशाला में जीवन जिया,

धर्मशाला में एक साल तक रहने के बाद इन्होने एक दो कमरे का घर लिया जिसको लेने के लिए इन्होने 4 रूपये चुकाए थे.

जब इनका परिवार इंडिया में आया तो इनके पिता ने सेंट्रल बैंक of इंडिया में एक क्लार्क के तौर पर नौकरी करना शुरू कर दिया.

और भी पढ़े:आर एन आर मनोहर की दर्दनाक मौत- जानिए मौत का कारण.

विनोद दुआ की शिक्षा |Vinod Dua education-

विनोद दुआ ने हंसराज कॉलेज, नई दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय , दिल्ली से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.विनोद दुआ ने अपने स्कूल और कॉलेज के समय में बहुत सारे सिंगिंग और एक्टिंग कार्यक्रमों में भाग लिए और थिरिटर में भी अपनी कला का प्रदशन किया.

विनोद दुआ द्वारा एंकर किए गए टीवी चैनल की लिस्ट

वर्ष चैनल का नाम प्रोग्राम का नाम
1997–98दूरदर्शनतस्वीरें ऐ हिन्द
मार्च , 1998सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजनचुनाव चुनौती
1999ज़ी न्यूज़Election Analysis
2000-2003सहारा टीवीप्रतिदिन और परख
2003स्टार न्यूजकौन बनेगा मुख्यमंत्री
एनडीटीवी इंडियाज़ायका इंडिया

विनोद दुआ का परिवार|Vinod Dual family information in hindi-

विनोद दुआ विवाहित थे, इनके पता पिता के बारे में अभी कोई जानकारी नही है पर इनके पिता सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क की नौकरी करते थे.

इनी पत्नी का नाम पद्मावती दुआ था जो चिन्ना दुआ के नाम से मशहूर थी. इनकी एक बेटी भी है जिनका नाम मल्लिका दुआ है और इनके बेटे का नाम वकुल दुआ है.

विनोद दुआ के बड़े भाई का नाम किशन दुआ है.

विनोद दुआ की पत्नी का निधन|Vinod Dua Wife Death News-

विनोद दुआ की पत्नी का नाम पद्मावती दुआ था.दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों और हिंदी पत्रकारिता के जाने-माने चेहरे के लिए काम कर चुके विनोद दुआ की पत्नी चिन्ना दुआ का निधन जून में कोविड -19 के कारण हुआ था.

विनोद दुआ के पुरस्कार और अवार्ड-

  • विनोद दुआ नको साल 1996 में सम्मानित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • विनोद दुआ को भारत सरकार ने उन्हें 2008 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री दिया गया.
  • विनोद दुआ को 2016 में, आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर ने उन्हें डी. लिट से सम्मानित किया.
  • अपनी पत्रकारिता के लिए विनोद दुआ को मुंबई प्रेस क्लब ने उन्हें जून 2017 में रेडइंक अवार्ड से सम्मानित किया गया .

FAQ-Vinod Dua biography in Hindi

1.विनोद दुआ कौन थे?

विनोद दुआ एक भारतीय पत्रकार है और इन्होने दुर्दशन से लेकर NDTV न्यूज़ चैनल में काम किया था.

2.विनोद दुआ की पत्नी का नाम क्या था?

विनोद दुआ की पत्नी का नाम पद्मावती दुआ था जो चिन्ना दुआ के नाम से भी मशहूर थी.

3.विनोद दुआ की पत्नी का निधन कब हुआ?

विनोद दुआ की पत्नी का निधन जून, 2021 को कोरोना से संक्रमित होने की वजह से हुआ.

4.विनोद दुआ के बच्चो के क्या क्या नाम है?

विनोद दुआ के दो बच्चे है इनके बेटे का नाम वकुल दुआ और बेटी का नाम मल्लिका दुआ है.

5.विनोद दुआ की म्रत्यु कब हुई?

विनोद दुआ की म्रत्यु 14 दिसम्बर, 2021 को 67 वर्ष की आयु में कोरोना की वजह से हुई थी.

6.विनोद दुआ के भाई का क्या नाम है?

विनोद दुआ के बड़े भाई का नाम किशन दुआ है.

अंतिम विचार-Vinod Dua biography in Hindi

अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको विनोद दुआ से जुडी सभि जानकारी मिल चुकी होंगी और आपके Vinod Dua biography in Hindi के साथ साथ Vinod Dua Wiki,Age, Death,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career all information in hindi के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपके विनोद दुआ की जीवन से जुड़े कोई सवाल है तो आप उसको मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, अगर आपको मेरी पत्रकार विनोद दुआ से जुडी जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

आपका मेरी इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: