विगनेश शिवन जीवनी|Director Vignesh Shivan Biography in Hindi

Vignesh Shivan Biography in Hindi?दोस्तों आज के समय में हर कोई तमिल फिल्म इंडस्ट्री और उसमे बन्ने वाली फिल्मो का दीवाना है,

ऐसे में मैं आज आपको तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बड़े अभिनेता, डायरेक्टर, संगीतकार और लेखक के बारे में बताने वाला हूँ.

जी हाँ आज मैं आपको डायरेक्टर विगनेश शिवन के जीवन के बारे में जरुरी जानकारी के बारे में बताने वाला हूँ, शायद अपमे से बहुत से लोग विगनेश के बारे में पहले से जानते होंगे और शायद कुछ लोग इनके बारे में पहले से नही जानते होंगे और इनके बारे में और जानना चाहते होंगे.

तो जो भी लोग Vignesh Shivan कौन है,Vignesh Shivan Biography In Hindi, Age, Family ,Marriage ,Net worth से के बारे में जानना चाहते है वो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है. 

तो चलिए अब शुरू करते है-

विगनेश शिवन संचिप्त जीवन परिचय|Vignesh Shivan Short Biography in Hindi

नाम (Name)विगनेश शिवन
निक नेम (Nick Name )विक्की
प्रसिद्द (Famous For )नयनतारा की मंगेतर होने के नाते
जन्मदिन (Birthday)18 सितंबर 1985
जन्म स्थान (Birth Place)चेन्नई, तमिलनाडु
उम्र (Age )37 साल (साल 2022 )
कॉलेज (College )सेंथोम हायर सेकेंडरी स्कूल,चेन्नई
राशि (Zodiac)कन्या राशि
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)चेन्नई, तमिलनाडु
लम्बाई (Height)5 फीट 7 इंच
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Color)काला
पेशा (Occupation)निर्देशक ,अभिनेता ,गीतकार
लेखक ,निर्माता
पहली फिल्म (Debut )तमिल फिल्म : As as Krishna’s friend(2007)
फिल्म निर्देशक: पोडा पोडी (2012)
फिल्म निर्माता: नेत्रिकन (2021)
गीतकार : तमिल फिल्म पोडा पोडी के लिए ‘हरे राम हरे कृष्णा’
वैवाहिक स्थिति Marital Statusविवाहित
विवाह तिथि( Marriage date)9 जून 2022
पत्नी का नाम(wife Name)नयनतारा
गर्लफ्रेंड (Girlfriend )नयनतारा

विगनेश शिवन कौन है?|who is Vignesh Shivan in Hindi

अब बात करते है है की विगनेश शिवन कौन है, तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की विगनेश शिवन एक तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और डायरेक्टर है.

इनका जन्म चन्नई , तमिलनाडु में हुआ था. आजकल ये अपनी शादी जो नयनतारा के साथ हो रही है उसको लेकर चर्चा में बने हुए है.

विगनेश शिवन और नयनतारा शादी|Vignesh shivan and nayantara marriage news in Hindi

दोस्तों आजकल विगनेश शिवन अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है, विगनेश और नयनतारा ने 9 जून 2022 को शादी कर ली है.

नयनतारा एक तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेती है, दरअसल विगनेश और नयनतारा एक दुसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे, और अब दोनों ने शादी कर ली है.

विगनेश और नयनतारा की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विगनेश शिवन का जन्म एवं age (Vignesh Shivan Birth )

विगनेश शिवन का जन्म 18 सितंबर 1985 को चन्नई तमिलनाडु में हुआ था. और 2022 के अनुसार इनकी age 37 साल है.

विगनेश शिवन का परिवार (Vignesh Shivan Family )

पिता का नाम (Father)स्व. शिवकोझुंधु
माता का नाम (Mother)मीना कुमारी
बहन का नाम (Sister )ऐश्वर्या
पत्नी का नाम(wife)नयनतारा

विगनेश शिवन की शादी ,पत्नी, गर्लफ्रेंड (Vignesh Shivan Marriege )

दरअसल 2015 में, एक तमिल कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ नाम से रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में नयनतारा को मुख्य अभिनेती के रूप में चुना गया था.

और इस फिल्म को विगनेश शिवन ने लिखा था, और 2015 के बाद इस फिल्म से ही विगनेश और नयनतारा ने एक दुसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.

इसके बाद साल 202१ में विगनेश और नयनतारा ने शादी की घोसना कर दी.

विगनेश शिवन का करियर| Vignesh shivan career in Hindi

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की विगनेश शिवन एक तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता , डायरेक्टर और लेखक है.

विगनेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में एक अभिनेता के रूप में किया था, इसके बाद अभिनेता के रूप में इनको ज्यादा कुछ रस आया नही और इन्होने 2012 में, उनके द्वारा ‘लव एंथम’ शीर्षक से एक तमिल गीत का निर्देशन किया.

इसे बाद विगनेश शिवम् ने साल 2018 में, अपनी मंगेतर नयनतारा के साथ साझेदारी में एक नया प्रोडक्शन हाउस, ‘राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड’ की स्थापना की। 

अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने के बाद विगनेश ने कंकड़ (2021) और रॉकी (2021) शीर्षक से दो फिल्में बनाई हैं.

और भी पढ़े:

 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में पेबल्स ने टाइगर अवार्ड जीता.

विगनेश शिवान के विवाद|Vignesh Shivan Controversy

22 मार्च 2022 को निर्देशक विगनेश शिवन और अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 उनके खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया है कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘राउडी पिक्चर्स’ का नाम राउडीज़ और राउडीज़म को बढ़ावा देता है जबकि पुलिस ऐसे मामलों को यथासंभव रोकने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्टों का कहना है कि इस घोषणा का जश्न मनाने के लिए कि विगनेश अभिनेता अजीत कुमार की अगली फिल्म ‘AK62’ का निर्देशन करने जा रहे हैं, उन सभी आतिशबाजी में विस्फोट हो गया.

FAQ-Vignesh Shivan Biography in Hindi

१. Vignesh Shivan की wife का क्या नाम है?

Ans:Vignesh Shivan की पत्नी का नाम नयनतारा है.

2. Vignesh Shivan की Girlfriend का क्या नाम है?

Ans: Vignesh Shivan की Girlfriend का नाम नयनतारा है.

3.Vignesh Shivan की age कितनी है?

Ans:Vignesh Shivan का जन्म 18 सितंबर 1985 को हुआ था तो 2022 के अनुसार इनकी age 37 साल है.

4.Vignesh Shivan का जन्म कहा हुआ था?

Ans:विगनेश शिवन का जन्म चन्नई तमिलनाडु में हुआ था.

अंतिम विचार-Vignesh Shivan Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Vignesh Shivan Biography in Hindi से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिल चुके होंगे.

और इसी के साथ साथ आपको Vignesh Shivan कौन है,Vignesh Shivan Biography In Hindi, Age, Family ,Marriage ,Net worth के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी डी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप मेरी पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है.

आपका में पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: