विक्की कौशल जीवनी|Vicky Kaushal biography in Hindi

Vicky Kaushal biography in Hindi?दोस्तों विक्की कौशल एक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही टेलेंटेड और बहुत कम समय में अपनी एक पहचान बनाने वाले के अभिनेता है.

आजकल विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ दोनों अपनी शादी को लेकर काफी शुर्कियो में है, दोस्तों विक्की कौशल और कटरीना कैफ काफी समय से एक दुसरे को डेट कर रहे थे और अब दिनों ने फाइनली शादी करने के मन बना लिया है.

और अब विक्की कौशल और कटरीना कैफ दोनों 9 दिसम्बर 2021 को माधोपुर , राजस्थान में अपनी शादी को करने जा रहे है.

विक्की कौशल से जुडी और भी जानकारी जैसे Vicky Kaushal Wiki,Age, ,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career all information in hindi को जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

विक्की कौशल जीवन परिचय|Vicky Kaushal biography in Hindi

पूरा नाम/रियल नामविक्की कौशल
उपनामविक्की कौशल
जन्मतिथि16 मई 1988
उम्र33 , 2021 के अनुसार
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
घरमुम्बई,महारास्ट्र, भारत
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)
शाम कौशल (एक्शन निर्देशक)
माता का नाम (Mother Name)वीणा कौशल
भाई का नाम (Brother Name) सनी कौशल (अभिनेता)
बहन का नाम (Sister Name)पता नही
Girlfriend का नामहरलीन सेठी (अभिनेत्री, एंकर)
कटरीना कैफ
Maritial Statusविवाहित
wife का नाम कटरीना कैफ (अभिनेत्री), शादी करने जा रहे है.
बच्चे का नामपता नही
Marriage Date (विवाह तिथि)9 दिसम्बर,2021,
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग
School (स्कूल)सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल, मुंबई
College (कॉलेज)राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
Profession (पेशा)एक्टर,मॉडल
Weight80 किग्रा
Heigh6 फुट 3 इंच
Body measurements40 inch( chest),34 इंच(कमर),14 इंच(Biceps)
फिल्म डेब्यू‘लव शव ते चिकन खुराना’ (सन 2012 में) एवं ‘मसान’ (सन 2015 में मुख्य किरदार के रूप में).

विक्की कौशल चर्चा में क्यों|Vicky Kaushal Latest News in hindi

दोस्तों हाल ही में विक्की कौशल चर्चा में बने है और इसका कारण है विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ की शादी, हाँ दोस्तों विक्की कौशल और कटरीना कैफ दोनों एक दुसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और अब दोनों 9 दिसम्बर 2021 को ,अधप[उर राजस्थान में शादी करने वाले है.

दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने का फासला किया है, और इसके लिए कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ गाइडलाइन भी जारी की थी.

विक्की कौशल का जन्म और फॅमिली बैकग्राउंड| Vicky Kaushal Birth and Family Background

दोस्तों वैसे तो विक्की कौशल का परिवार पंजाब के रहलेवाले है पर विक्की कौशल के जन्म से पहले ही इनके पिता शाम कौशल सन 1978 में पंजाब को छोड़ कर मुंबई आ गये थे.

और इसके पिता ने यही पर होलीवूड की फिल्मो में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर ही काम किया और सफलता प्राप्त की, विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुम्बई में ही हुआ.

इनके पिता ने बाद में बहुत सी सुपरहिट बोलीवूड फिल्मों जैसे ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘3 इडियट्स’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है,

और भी पढ़े:

अगर बात करें इनकी माता की तो इनकी माता वीणा कौशल एक हाउसवाइफ और इनके भाई सनी कौशल एक फिल्म एक्टर है.

विक्की कौशल का परिवार|Vicky Kaushal family information in hindi

पिता का नाम शाम कौशल
माता का नामवीणा कौशल
भाई का नामसनी कौशल

विक्की कौशल की शिक्षा|Vicky Kaushal education-

विक्की कौशल ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की,इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल से की.

अपनी इंजीनियरिंग की पूरा करने के बाद इन्होने नौकरी करना पसंद नही किया क्योकि अपने स्कूल के समय में इन्होने एक इंडस्ट्री को विजिट किया था जहाँ पर इनको अनुभव हुआ की ये 9 से 5 तक की जॉब नही कर पाएंगे , और इसके बाद इन्होने एक्टिंग करने के फेसला किया.

इन्होने एक्टिंग को सिखने के लिए किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान मुंबई में प्रवेश लिया और वहां पर रहकर इन्होने एक्टिंग सीखी.

विक्की कौशल का बॉलीवुड में करियर और फिल्मो में डेव्यु|Vicky Kausha Filmy career-

विक्की कौशल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से की जिनमे इन्होने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य किया और वहां पर इनकी मुलाकात निर्देशक नीरज घायवान से हुई और उन्होंने विक्की कौशल को थ्रेअटर करने की सलाह दी.

थ्रेअटर में काम करने की सलाह से इन्होने इसके बाद थ्रेअटर को ज्वाइन किया और पर थ्रेअटर को करना शुरू किया.

इसके बाद विक्की कौशल ने अभिनेता के रूप में अपना पहला ब्रेक साल 2012 में फिल्म ”  लव शव ते चिकन खुराना ”में मिला ,और इस फिम में इन्होने ओमी नाम के एक लड़के की भूमिका को निभाया.

साल 2015 में आई फिल्म मसान में विक्की कौशल ने बनारसी लड़के की भूमिका निभाई और इस फिल्म में इनके साथ स्वेता त्रिपाठी थी, ये फिल्म विक्की कौशल के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई.

इसके बाद आया साल 2019, और इस साल विक्की कौशल ने आदित्य धर की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म में लीड रोल किया, ये फिल्म 2016 के उरी हमले पर आधारित थी, और ये भी इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

 इस फिल्म के लिए उन्होंने पांच महीने तक मिलिट्री और मिक्स्ड मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी और उनकी ये मेहनत इस फिल्म मेभी दिखाई दी.

विक्की कौशल  की मूवी लिस्ट

  1. गैंग्स ऑफ वासेपुर ( 2012 ) निर्देशक के रूप में पहली फिल्म
  2. लव शव ते चिकन खुराना(2012) – अभिनेता के रूप में पहली फिल्म
  3. ग्रीक आउट (2013) -शार्ट फिल्म
  4. बॉम्बे वेलवेट (2015 )
  5. मसान (2015)
  6. जुबान (2016)
  7. रमन राघव 2.0 (2016)
  8. लव पर स्कवायर फुट (2018 )
  9. राज़ी (2018 )
  10. लस्ट स्टोरी (2018 ) -वेब सीरीज
  11. संजू (2018 )
  12. मनमर्जियां (2018 )
  13. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019 )
  14. भूत – पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप (2020 )

विक्की कौशल की आने वाली मूवी लिस्ट-

  1. सरदार उधम (2021)
  2. सैम बहादुर (2021)
  3. दी ग्रेट इंडियन फॅमिली (2022)
  4. मिस्टर लेले (2022)

विक्की कौशल को मिले अवार्ड लिस्ट-

साल अवार्ड्स किसलिए
2016ज़ी सिने अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड्स और फिल्म ‘मसान’ के लिए विक्की ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू
2016 इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स फिल्म ‘मसान’ के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर
2018आईआईएफएम अवार्ड (इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड) फिल्म ‘संजू’ में विक्की द्वारा अभिनय किये गये सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रदर्शन केटेगरी

विक्की कौशल गर्लफ्रेंड|Vicky Kaushal Girlfriends

विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक दुसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और इससे पहले ये एंकर हरलीन सेठी के साथ रिलेशन शिप में थे.

अब अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों शादी करने जा रहे है.

विक्की कौशल – कैटरिना कैफ शादी|Vicky Kaushl Marriage News-

अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ल्दोनो 9 दिसम्बर,2021 को माधोपुर राजस्तान में शादी करने जा रहे ह.

दोनों काफी समय से एक दुसरे को डेट कर रहे थे और दोनों ने अब शादी करने का फेसला किया है.

विक्की कौशल की कुल संपत्ति| Vicky Kaushal Net Worth

विक्की कौशल की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो 25 से 30 करोड़ रूपये होते है, विक्क कौशल एक फिल्म को कर्मे के 3 से 4 करोड़ रूपयेचार्ज करते है.

इसके आलावा विक्की कौशल एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 2 से 3 करोड़ रूपये लेते है,इनके ब्रांड पार्टनर Oppo, federal bank और Google हैं.

अगर मैं विक्की कौशल की कार कलेक्शन की बात करूँ तो विक्की कौसल के पास Mercedes benz GLB (50 lakh) और एक BMW X5 (70 lakh) है.

विक्की कौशल पसंदीदा चीजे|Vicky Kaushal Favourite Things-

  1. पसंदीदा खाना-आलू पराठा
  2. पसंदीदा एक्टर- ऋतिक रोशन
  3. पसंदीदा एक्ट्रेस-जेनिफर अनिस्टन
  4. पसंदीदा जगह -इटली

विक्की कौशल हाइट, वजन और शारीरिक माप|SVicky Kaushal Physical Apperance-

  • ऊंचाई (Height)-6’1”
  • वजन (Weight)-80
  • )Body-40-34-14
  • आंखों का रंग (Eyes Colour)-भूरा
  • बालों का रंग (Hair Colour)-काला
  • त्वचा का रंग (Skin Colour)-गौरा

विक्की कौशल सोशल लिंक-

Instagram Id@vickykaushal09
Facebook IdVicky Kaushal
Twitter Id@vickykaushal09
Mobile NumberN/A

FAQ-Vicky Kaushal biography in Hindi

1. विक्की कौशल की age कितनी है?

विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को मुबई में हुआ था, 2021 के हिसाब से विक्की कौशल की age 33 वर्ष है.

2.विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है?

विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री कटरीना कैफ है.

3.विक्की कौशल की शादी कब है?

विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसम्बर,2021 को माधोपुर में शादी करने जा रहे है.

4.क्या विक्की कौशल शादीशुदा है?

नही, विक्की कौशल अभी शादीशुदा नही है,विक्की कौशल 9 दिसम्बर,2021 को शादी करने जा रहे है.

अंतिम विचार-Vicky Kaushal biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Vicky Kaushal biography in Hindi के बारे में जानकारी के साथ साथ Vicky Kaushal Wiki,Age, ,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career all information in hindi भी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपको विक्की कौशल क जीवन से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है.

अगर आपको मेरी ये जानकारी पसंद आई है तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: