Suraj Kumar biography in hindi?दोस्तों आज के समय में अपने के बात तो सुनी ही होगी की अगर इन्सान में कुछ करने की इच्छा होती है तो वो कुछ भी कर सकता है,
ऐसे में इस कहावत को बिहार के एक छात्र ने हकीकत करकर दिखा दिया है, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ बिहार के रहने वाले सूरज कुमार की ,जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर आई आई टी जेम 54 वी रैंक प्राप्त की है.
तो आज मैं आपको इस पोस्ट में Bihar Boy Suraj Kumar के जीवन से जुडी सभी जानकारी जैसे Bihar Boy Suraj Kumar Biography In Hindi, Age, Family ,Suraj Kumar IIT JAM Exam ,Rank, Case से जुडी जानकारी आपको बताने वाला हूँ.
तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है, तो चलिए अब शुरू करते है-
सूरज कुमार का जीवन परिचय |Bihar Boy Suraj Kumar biography in hindi
पूरा नाम/रियल नाम | सूरज कुमार |
उपनाम | संदीप |
जन्मतिथि | – |
उम्र | – |
जन्म स्थान | मोसमा गांव,बिहार ,भारत |
घर | मोसमा गांव,बिहार ,भारत |
धर्म | हिन्दू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पिता का नाम (Father Name) | – |
माता का नाम (Mother Name) | पता नही |
भाई का नाम (Brother Name) | – |
बहन का नाम (Sister Name) | पता नही |
Girlfriend का नाम | – |
Maritial Status | अविवाहित |
wife का नाम | – |
School (स्कूल) | – |
College (कॉलेज) | – |
सूरज कुमार कौन है?|who is Bihar Boy Suraj Kumar In Hindi-
दोस्तों सूरज कुमार बिहार राज्य के मोसमा गाँव का रहने वाला है, दरअसल सूरज कुमार ने आई आई टी की तेयारी के लिए राजस्थान के कोटा में एडमिशन लिया था, पर एक साल पहले उनको एक क़त्ल के इल्जाम में पुलिस ने हिरासत में लिया था.
दरअसल एक समाप्ति के विवाद में २०२१ में एक शख्स की मौत के बाद सूरज को 10 लोगो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.
पर सूरज ने आस नही छोड़ी और 2022 में सूरज ने आई आई टी जेम एग्जाम में 54 वी रैंक प्राप्त की.
क्या था सूरज कुमार की गिरफ़्तारी का केस|Bihar Boy Suraj Kumar Police case in Hindi-
दरअसल बात बिहार के नवादा जिले में वारसलीगंज थाने की ही वहां पर मोसमा गाँव में सूरज रहता था, लगभग एक साल पहले यानि की 202१ में किसी जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति संजय यादव की मौके पर हत्या हो गई थी.
उनकी म्रत्यु के बाद के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी और जिसके चलते करीब दस लोगो के साथ सूरज को भी 14 अप्रैल को पुलिस ने सूरज को जेल में बंद कर दिया था, और तभी से सूरज जेल में बंद है.
Bihar Boy Suraj Kumar cracks IIT JAM Exam की कहानी-
दरसल जब सूरज ने अपनी आई आई टी की तेयारी के लिए एडमिशन लिया था तो उसके बाद हत्या के आरोप में 14 अप्रैल को उनको जेल में बंद कर दिया था.
इसके बाद उन्होंने जेल में ही तयारी करना शुरू कर दिया था, और इस बार सूरज ने IIT JAM Exam में 54 वी रैंक प्राप्त की है.
दरअसल 2022 में आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट ऑफ मास्टर्स यानी आईआईटी जैम एग्जाम 2022 का आयोजन आईआईटी रूड़की (IIT) ने किया था. और परीक्षा 13 फरवरी 2022 को करायी गयी थी.
आईआईटी जैम 2022 परीक्षा होने के बाद रिजल्ट की घोषणा 17 मार्च 2022 को हो गयी थी पर आईआईटी जैम स्कोरकार्ड (IIT JAM Score card 2022) चार दिन बाद 21 मार्च 2022 को अपलोड किया गया.
और भी पढ़े:–
- महाभारत के भीम प्रवीण कुमार सोबती के जीवनी
- संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या.
- Indian Express के राष्ट्रीय ब्यूरो के प्रमुख वरिष्ट पत्रकार रवीश तिवारी के निधन और जीवन से जुडी जानकारी
और इस रिजल्ट के अपलोड होते है की इस परीक्षा में बिहार के लड़के सूरज ने इस परीक्षा में 54 वी रैंक प्राप्त की है.
FAQ-Bihar Boy Suraj Kumar biography in hindi
१.सूरज कहा का रहने वाला है?
Ans: सूरज बिहार जिले के मोसमा गाँव का रहने वाला है.
2.सूरज ने IIT JAM Exam में कौन सी रैंक प्राप्त की है?
Ans:सूरज ने IIT JAM Exam में 54 वी रैंक प्राप्त की है.
3.सूरज को जेल में क्यों बंद किया था?
Ans:एक हत्या के केस में सूरज को जेल में बंद कर दिया था.
अंतिम विचार-Bihar Boy Suraj Kumar biography in hindi
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Bihar Boy Suraj Kumar biography in hindi के बारे में जानकारी मिल गयी होगी,
और इसके आलावा आपको Bihar Boy Suraj Kumar Biography In Hindi, Age, Family ,Suraj Kumar IIT JAM Exam ,Rank, Case से जुडी जानकारी भी मिल चुकी होगी.
अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई है या फिर आप सूरज की कहानी से थोड़े बहुत भी मोटीवेट हुए है तो आप अपनी राय ओ कमेंट में से सकते है.
अगर आपको मेरी डी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.