Rishi Sunak जीवनी|Rishi Sunak Biography In Hindi

Rishi Sunak Biography In Hindi?ऋषि सुनक, ये नाम अपने शायद पहले सुना भी हो सकता है और नही भी पर शायद आप ये नही जानते है की ऋषि सुनक ये भारत में जन्मे और इस समय पर ब्रिटिश के राजनेता में से एक है.

और आजकल ऋषि सुनक ब्रिटिश के प्रधान मंत्री पर दवाब डालने से उनके पक्ष में सम्भावनाये बढ़ जाने के कारण से सुर्ख़ियों में बने हुए है, और इस विषय पर हूँ इस पोस्ट में आगे details में चर्चा करने वाले है.

तो अगर अभी तक आप ऋषि सुनक के बारे में नही जानते है और अप इनके बारे में जानकारी लेना चाहते है जैसे Who is Rishi Sunak in hindi,Rishi Sunak Wiki,Age, ,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career, Rishi Sunak And UK PM News तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें वाले है.

तो चलिए अब शुरू करते है.

ऋषि सुनक संछिप्त जीवन परिचय|Rishi Sunak Short biography in Hindi-

पूरा नाम/रियल नामRishi Sunak
उपनामRishi
जन्मतिथि12 मई 1980
उम्र41 , 2022 के अनुसार
जन्म स्थानसाउथम्पटन, हैम्पशायर
घरसाउथम्पटन, हैम्पशायर
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)यशवीर सुनक
माता का नाम (Mother Name)उषा सुनक
भाई का नाम (Brother Name)पता नही
बहन का नाम (Sister Name)पता नही
Girlfriend का नाम
Maritial Statusविवाहित
wife का नामअक्षता मूर्ति
Marriage Date (विवाह तिथि)
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) एमबीए 
School (स्कूल)
College (कॉलेज) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
Profession (पेशा)राजनेता

ऋषि सुनक कौन है?|Who is Rishi Sunak in hindi-

ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के ब्रिटश राजनेता है ऋषि सुनक एक पंजाबी हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते है, इसी के साथ ही ऋषि सुनक मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसेस के फाउंडर श्री नारायण मूर्ति के दामाद भी है.

ऋषि सुनक ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी की और से Richmond (York) के MP भी हैं और इसी के साथ ये 2015 से ब्रिटिश के फाइनेंस मिनिस्टर भी है.

इनकी पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है, और ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को Southampton, Hampshire में हुआ था.

और हाल ही में ब्रिटिश के प्रधान मंत्री पर दवाब बढ़ने से ऋषि सुनक के पक्ष में और सम्भावनाये बढ़ गयी है .

Rishi Sunak And UK PM News in Hindi-

दोस्तों हाल ही में यु के के प्रधान मंत्री पर दवाब का मामला सामने आया है और उन पर दवाब के कारण ऋषि सुनक के पक्सष में सम्भावनाये और भी बढ़ गयी है.

और भी पढ़े:

दरअसल बात ये है की इस समय पर ब्रिटिश के प्रधानमंत्री  Boris Johnson दवाब में नज़र आ रहे है और उनपर ये दवाब न सिर्फ Opposition वाले बना रहे है बल्कि उनकी ही पार्टी के मेम्बर भी बना रहे है, और जिसकी वजह से  Boris Johnson जल्द ही वो अपने पद से इस्लिफा दे देंगे.

Boris Johnson पर दवाब बढ़ने के कारन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब से ऋषि सुनक ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री बन गये है.

अब भारतीयों के लिए ये बात बहुत ख़ुशी की बात है की जिन अंग्रेजो ने भारत पर बहुत समय तक राज किया है अब उनके देश का एक भारतीय प्रधानमंत्री बन गया है.

ऋषि सुनक की फॅमिली जानकारी(family details in hindi)-

ऋषि सुनक के पिता का नाम(Rishi Sunak Father’s Name)यशवीर सुनक
ऋषि सुनक की माता का नाम(Rishi Sunak Mother’s Name)उषा सुनक
ऋषि सुनक के भाई का नाम(Rishi Sunak Brother’s Name)पता नही
ऋषि सुनक की बहन का नाम(Rishi Sunak sister’s Name)पता नही
ऋषि सुनक की पत्नी का नाम(Rishi Sunak wife’s Name)अक्षता मूर्ति
ऋषि सुनक के ससुर का नाम(Rishi Sunak Father in Law’s Name)नारायण मूर्ति

ऋषि सुनक का बिजनेस कैरियर | Rishi Sunak business career-

ऋषि सुनक ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया से एमबीए की पढाई पूरी की इसके बाद सबसे पहले ऋषि सुनक ने Goldman Sachs में इन्वेस्टमेंट बैंक एनालिस्ट के रूप में काम किया.

फिर इसके बाद उन्होंने हेज फंड में TCI में काम किया और 2006 में उनका पार्टनर भी बन गए. ऋषि सुनक N R Narayanmurthy के इन्वेस्टमेंट फर्म कैटामार्न वेंचर्स के डायरेक्टर भी रहे.

ऋषि सुनक का पॉलिटिकल कैरियर | Rishi Sunak Political Career-

बिज़नेस करने के बाद ऋषि सुनक ने पॉलिटिक्स में भी कदम रखने के सोचा और ऋषि सुनक को अक्टूबर 2014 में रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार के रूप में चुना गया था उन्हें 2015 के आम चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र के लिए सांसद के रूप में चुना गया था. 

इसके बाद 2015-2017 की संसद के दौरान वह पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समिति के सदस्य भी रहे. इसके बाद 2019 के आम चुनाव में उन्हें फिर से चुना गया सुनक को 24 जुलाई 2019 को प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया.

ऋषि सुनक की कुल संपत्ति |Rishi Sunak Net Worth-

ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर है.

FAQ-Rishi Sunak Biography In Hindi

1.ऋषि सुनक की Age कितनी है?

Ans:ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को हुआ था तो ऋषि सुनक की 2022 के अनुसार 41 साल age है.

2. ऋषि सुनक का जन्म खा हुआ था?

Ans: ऋषि सुनक का जन्म साउथम्पटन, हैम्पशायर में हुआ था.

3.ऋषि सुनक की पत्नी का क्या नाम है?

Ans: ऋषि सुनक क पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है जो की इम्फोसेस के फाउंडर श्री नायायण मूर्ति की बेटी है.

4.ऋषि सुनक के ससुर(Father in Law’s) का क्या नाम है?

Ans: ऋषि सुनक के ससुर(Father in Law’s) का नाम श्री नारायण मूर्ति है जो की इंफोसेस के फाउंडर है.

अंतिम विचार-Rishi Sunak Biography In Hindi-

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Rishi Sunak Biography In Hindi के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी और साथ ही साथ Who is Rishi Sunak in hindi,Rishi Sunak Wiki,Age, ,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career, Rishi Sunak And UK PM News के बारे में पूरी जानकारी हो गी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई ये जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है , और अगर आप्किसी और चीज के बारे में जानना चाहते है तो उसको आप कमेंट में पूछ सकते है.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: