प्रभास प्रेम जीवन परिचय |Prabhas Biography in Hindi

Prabhas biography and Quotes in Hindi?दोस्तों अगर आपने अभी तक अपने चाहिते फिल्मस्टार प्रभास के बारे में अगर नही जाना है तो इस समय आप बिल्कुल ठीक जगह पर आ चुके है.

दोस्तों प्रभास बॉलीवुड और तमिल फिल्मो के एक जाने माने अभिनेता है, और प्रभास के फिल्मी करियर को उड़ान देने के श्रे 2015 की फ़िल्म बाहुबली: द बिगिनिंग को जाता है.

और 2015 की फ़िल्म बाहुबली: द बिगिनिंग के बाद  बाहुबली 2 द कांक्लूशन फिल्म को कौन भूल सकता है , जिसका डियलोग कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसको तो आपने जरुर ही सुना होगा.

और बाहुबली के इस दुसरे भगा ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ ही दिए थे और इसके साथ ही प्रभास के फिल्मी करियर को भी एक नयी बुलंदियों तक पंहुचा दिया था.

तो अगर आप प्रभास के जीवन से जुडी जानकारी जैसे Prabhas Wiki, Age, Height, Weight, Family, Son, Wife Name, Father Name, filmy career Biography and Quotes in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है.

इसे भी पढ़े:Sai Dharam Tej biography in Hindi.

तो चलिए अब शुरुआत करते है –

प्रभास का जीवन परिचय | Prabhas biography in hindi

पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति
उपनाम डार्लिंग, यंग रिबेल स्टार
जन्मतिथि 23 अक्टूबर 1979
उम्र 42, 2021 के अनुसार
जन्म स्थान तमिलनाडु, चेन्नई, भारत
भाषा तलुगु
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता का नाम (Father Name) स्वर्गीय यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि(निर्माता)
माता का नाम (Mother Name) शिव कुमारी
भाई का नाम (Brother Name) प्रमोद उप्पालापाटि (बड़ा भाई)
बहन का नाम (Sister Name) प्रगती (बड़ी बहन)
Girlfriend का नाम अनुष्का शेट्टी (अभिनेत्री, अफवाह)
Maritial Status अविवाहित
Wife का नाम
बच्चे का नाम
शौक/अभिरुचि वॉलीबॉल खेलना , पढ़ना
Marriage Date (विवाह तिथि)
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) स्नातक
School (स्कूल) डी.एन.आर स्कूल, भीमवरम
College (कॉलेज) श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद
Profession (पेशा) एक्टर, साउथ , बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री
पहली फिल्म ईश्वर (2002, तेलुगू)
Weight 95 कि० ग्रा०
Prabhas Height 6’ 1” फिट इंच
Body measurements chest size Chest 45 इंच
Body measurements waist size 35 इंच
सैलरी प्रति फिल्म 24 करोड़
कुल कमाई 12 मिलियन डॉलर

प्रभास का जन्म और शिक्षा (Prabhas born and education)-

तो जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु, चेन्नई, भारत में हुआ था, इन्होने अपनी ग्रेजुएशन श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बी टेक इंजीनियरिंग में की है.

प्रभास का शुरूआती जीवन (Prabhas early life)

जिन लोगो को नही पता मैं उनको बता देना चाहता हूँ की प्रभास का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था , प्रभास के पिता स्वर्गीय यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि एक फिल्म निर्माता थे,

पर इसके बावजूद प्रभास ने कभी भी फिल्मो में अभिनय करने के नही सोचा था, पर बाद में इनके चाचा  उप्पलापति कृष्णन राजू जो की तेलगु फिल्म के मशहुर अभिनेता है, उन्हने प्रभास को फिल्मो में आने के लिए प्रोत्साहित किया.

इसे भी पढ़े:टीवी शो,खतरों के खिलाड़ी 11 winner Arjun Bijlani Biography In Hindi.

इसके बाद प्रभास ने फिल्मो में आने के का निश्चय किया और बाद में अपनी मेहनत की बदोलत तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बदोलत सबसे ज्यादा फिल्म फीस पाने वाले एक्टर ban गये थे.

प्रभास की पारिवारिक जानकारी (Prabhas family)-

दोस्तों अब बात करते है प्रभास की फॅमिली के बारे में तो प्रभास का जन्म आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के मोग्लतुरु गाँव में हुआ था. और इनके परिवार में इनके पिता के साथ साथ इनकी माता के साथ दो भाई और एक बहन है.

इनके पिता का नाम उप्पलापति सूर्य नारायणा राजू है, वो एक फिल्म निर्माता थे और उनकी माता जी का नाम शिवा कुमारी है, वो एक गृहणी है.

प्रभास के एक बड़े भैया भी है, जिनका नाम प्रमोद उप्पलापति है और वो एक टोल्लीवुड फ़िल्म निर्माता है साथ ही उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम प्रगति है.

अपने परिवार में प्रभास सबसे छोटे है.

प्रभास का फिल्मी करियर |Prabhas filmy career graph-

दोस्तों अब बात कर लेते है प्रभास के फिल्मी करियर के बारे में तो प्रभास तमिल और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में बहुत ही अच्छा काम करते है , प्रभास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई तेलगु फिल्म ‘ईश्वर’ से की, जिसमे उनके पात्र का नाम भी ईश्वर ही था.

फिर 2003 में उनकी फिल्म आई राघवेन्द्र. फिर 2004 में उनकी दो फ़िल्में आई वर्षम जिसमे उनके किरदार का नाम वेंकट था और दूसरी फ़िल्म थी अडवाणी जिसमे प्रभास के पात्र का नाम रामुडु था. इस तरह से उनके फ़िल्मों में अभिनय का कारवां चलता रहा.

वैसे तो प्रभास बहुत सी फिल्मो में काम कर रहे थे पर इनके करियर की ग्रोथ का श्रे 2015 की फ़िल्म बाहुबली: द बिगिनिंग के बाद  बाहुबली 2 द कांक्लूशन फिल्म को माना जाता है.

प्रभास मूवी लिस्ट-

साल  फिल्म किरदार नाम भाषा 
2002 ईस्वर ईस्वर तेलुगु
2003 राघवेन्द्र राघवेन्द्र तेलुगु
2004 वर्धन वेंकट तेलुगु
2004 अडवि रामुडु रामुडु तेलुगु
2005  चक्र चक्र तेलुगु
2005  छत्रपति शिव /छत्रपति तेलुगु
2006  पौर्णमी शिव केशव तेलुगु
2007  योगी ईश्वर प्रसाद / योगी तेलुगु
2007  मुन्ना मुन्ना तेलुगु
2008  बुज्जीगाडू बुज्जी / लिंग राजू / रजनीकांत तेलुगु
2009   बिल्ला बिल्ला तेलुगु
2009  एक निरंजन छोटू तेलुगु
2010  प्रिय प्रभास / प्रभा तेलुगु
2011  श्रीमान आदर्श विक्की तेलुगु
2012   बागी ऋषि तेलुगु
2012   देनिकैना रेडि कथावाचक तेलुगु
2013  मिर्चि जय  तेलुगु
2014  एक्शन जैक्सन खुद  हिंदी
2015  बाहुबली: द बिगनिंग (2015) महेन्द्र बाहुबली / शिवुडु / अमरेन्द्र बाहुबली तेलुगु / तमिल / हिन्दी / मलयालम
2017  बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न (2017) बाहुबली: द बिगनिंग (2015)महेन्द्र बाहुबली / शिवुडु / अमरेन्द्र बाहुबली तेलुगु / तमिल / हिन्दी / मलयालम
2019  साहू  एन / ए तेलुगु / तमिल / हिंदी
2021  राधे श्याम विक्रम आदित्या

तेलुगु / तमिल / हिंदी  मलयालम/कन्नड़ा

प्रभास को मिले अवार्ड और उपलब्धियां की लिस्ट |Prabhas awards and honors List-

प्रभास ने अपनी महनेत की बदोलत बहुत सारे अवार्ड्स को जीता है ,उन्होंने 2004 में संतोषम फ़िल्म अवार्ड को जीता है, दक्षिण की फ़िल्मों के लिए इसी वर्ष उन्होंने फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड भी प्राप्त किया. इसके अलावा उन्होंने 2012 में दक्षिण भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड भी जीते है. 

वर्ष फ़िल्म अवार्ड
2010 तेलगु फ़िल्म डार्लिंग जूरी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए सिनेमा अवार्ड
2013 तेलगु फिल्म मिर्ची नंदी अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए

प्रभास से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक जानकारियाँ-

  1. प्रभास कभी भी एक अभिनेता नही बनना चाहते थे वो एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे.
  2. प्रभास धुम्रपान और सराब का सेवन नही करते है.
  3. वह लोकप्रिय तेलुगू फिल्म अभिनेता कृष्णम राजू उप्पालापाटि के भतीजे हैं, जिन्होंने उन्हें फिल्म में कार्य करने लिए प्रोत्साहित किया।
  4. इन्होने फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ (2014) में अपना पहला बॉलीवुड किरदार निभाया।
  5. उन्हों यह महाकाव्य ‘बाहुबली श्रृंखला’ बनाने के लिए लगभग 5 वर्ष लग गए और इन 5 वर्षों के दौरान, प्रभास ने किसी अन्य फिल्म में काम नहीं किया और ना ही शादी की।
  6. फिल्म बाहुबली में अपनी शारीरिक बनावट वाली भूमिका के लिए उन पर लगभग 1.5 करोड़ रुपए के उपकरणों का प्रयोग किया गया था, जिसमें जिम ट्रेनर (मिस्टर वर्ल्ड 2010) लक्ष्मण रेड्डी ने उनकी सहायता की थी।

अंतिम विचार-Prabhas biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको अभिनेता प्रभास से जुडी सारीजानकारी मिल चुकी होगी .दोस्तों अगर आपको Prabhas biography and Quotes in Hindi पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शेयर कर सकते है.

1 thought on “प्रभास प्रेम जीवन परिचय |Prabhas Biography in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: