Piyush Jain Biography in Hindi?कन्नोज के दुपत्ति मोहल्ले का निवासी पियूष जैन ने हाल ही में समाजवादी परफ्यूम को लंच किया था,पियूष जैन 25 फैक्ट्री का मालिक है और साथ ही साथ अखिलेश यादव के बहुत ही करीबी है.
पियूष जैन पर GST घोटाले का आरोप है, पियूष जैन के यहं पर जब इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा तो वहां पर उनको 150 करोड़ रूपये की नगदी मिली, और पियूष जैन के यहाँ पर मिली नगदी रूपये की अभी तक गिनती जारी है.
तो आज इस पोस्ट में मैं आपको पियूष जैन से जुडी जानकारी जैसे पियूष जैन कौन है(Who is Piyush Jain), पियूष जैन को पुलिस ने arrest क्यों किया(Piyush Jain Police arrested News in hindi) के बारे में बताने वाला हूँ.
तो अगर अप इस बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना बहुत ही जरुरी है, तो चलिए अब शुरु करते है-
पियूष जैन संछिप्त परिचय|Piyush Jain Short Biography in Hindi
रियल नाम | पीयूष जैन |
जन्म स्थान | कन्नौज के छपट्टी मोहल्ले का होली चौक |
वर्तमान पता | कानपुर के आनंदपुरी कॉलोनी |
पिता का नाम | महेश चंद्र |
भाई का नाम | अमरीश जैन |
व्यवसाय | इत्र (परफ्यूम) का व्यवसाय |
आरोप | GST चोरी |
पियूष जैन कौन है?|Who is Piyush Jain-
दोस्तों पियूष जैन का जन्म स्थान कन्नौज के छपट्टी मोहल्ले का होली चौक है पर वर्तमान में पियूष जैन कानपुर के आनंदपुरी में रहता है.
पियूष जैन कानपूर की आनंदपुरी में लगभग 7 साल पहले आये थे, ये परफ्यूम का बिज़नेस करते है और इन्होने हाल ही में समाजवादी परफ्यूम को लांच किया था.
इनकी परफ्यूम की फैक्ट्री कन्नोज में है और इनका ऑफिस मुम्बई में भी स्थित है इनका परफ्यूम कन्नोज की फैक्ट्री से मुम्बई आता है मुंबई की फैक्ट्री से फिर पुरे देश में बेचा जाता है.
इनकम टेक्स विभाग के अनुसार पियूष जैन की लगभग 40 फैक्ट्री है जिनके द्वारा ये अपना इत्र का कारोबार करते है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा कन्नौज में परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है
और मुंबई में पीयूष का घर, हेड ऑफिस और शोरूम भी है, पियूष जैन जैन की कंपनियां मुंबई में भी रजिस्टर हैं।
पियूष जैन पुलिस अरेस्टेड न्यूज़|Piyush Jain Police arrested News in hindi-
ख़ुफ़िया सुचना के आधार पर DGGI अहमदाबाद की टीम ने गुरुवार 23 दिसम्बर को पियूष जैन की कन्नोज की पान मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा, और वहां पर उन्हें GST टेक्स में चोरी की खबर मिली,
इसके बाद इनकम टेक्स की टीम ने छापेमारी करना शुरू कर दिया और उनको वहां पर 150 करोड़ की नगद धनराशि मिली.
Tax raids at the premises linked to Kanpur businessman Piyush Jain have led to recovery of more than Rs 150 crore cash.#KanpurRaid | @MunishPandeyy https://t.co/wdDgOeM968
— IndiaToday (@IndiaToday) December 24, 2021
पियूष जैन के यहाँ पर मिली धनराशि को गिनने के लिए चार काउंटिंग मशीन लगी हुई है, और आशा की जा रही है की उनकी गिनती 25 दिसम्बर को समाप्त हो जाएगी.
FAQ-Who is Piyush Jain
1. पियूष जैन कौन है?
पियूष जैन एक कानपूर के परफ्यूम कारोबारी है, इन्होने हाल ही में समाजवादी परफ्यूम को लॉन किया था.
2.पियूष जैन के परफ्यूम का क्या नाम है?
पियूष जैन ने हाल ही में समाजवादी परफ्यूम को लांच किया था.
3.पियूष जैन को क्यों arrest किया?
पियूष जैन पर GST चोरी का आरोप है और पियूष जैन के यहाँ से 150 करोड़ का केश प्राप्त किया है.
4.पियूष जैन की कितनी फैक्ट्री है?
पियूष जैन की लगभग 40 फैक्ट्री है जिनमें से 2 मिडिल ईस्ट में हैं.
अंतिम विचार-Piyush Jain Police arrested News in hindi
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Piyush Jain Police arrested News in hindi के बारे में पता लग गया होगा और आपको Piyush Jain Biography in Hindi के बारे में भी पता लग गया होगा.
अगर आपको मेरी पियूष जैन कौन है से जुडी जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
1 thought on “Piyush Jain के यहाँ मिले 150 करोड़ रूपये इनकम टेक्स ने किया गिरफ्तार.”