राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा जीवनी|Patralekha Biography in Hindi

Patralekha Biography in Hindi?दोस्तों बहुत से लोग इनको अवंतिका पौल के नाम से भी जानते है, ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही टैलेंटेड और मेहनती अभिनेत्रियों में से एक है.

और इन्होने अपनी मेहनत के दाम पर ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है, दोस्तों हाल ही में अवंतिका पौल या पत्रलेखा सुर्खियों में आई है और इसका मुख्य कारण है, इनकी और इनके बॉयफ्रेंड राजकुमार राव की शादी,

हाँ दोस्तों ये और एक्टर राजकुमार राव ने अपने बहुत लम्बे दिनों से चल रहे रिलेशनशिप को अब शादी के बंधन में बांध लिया है,

तो अगर आप पत्रलेखा के बारे में और भी बिस्तार से जानकारी चाहते है जैसे Patralekha Wiki, Age,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

अभिनेत्री पत्रलेखा जीवनी|Patralekha Biography in Hindi

पूरा नाम/रियल नामअबंतिका पौल
उपनामपत्रलेखा
जन्मतिथि20 फरवरी 1990
उम्र31 , 2021 के अनुसार
जन्म स्थानशिलांग, मेघालय, भारत
घरशिलांग, मेघालय, भारत
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)स्वर्गीय अजीत पॉल (Late Ajit Paul)
माता का नाम (Mother Name)पापरी मिश्रा पॉल (Papri Misra Paul)
भाई का नाम (Brother Name)अग्निश पॉल (Agnish Paul)
बहन का नाम (Sister Name)परनालेखा पॉल (Parnalekha Paul)
Boyfriend का नामराजकुमार राव  (अभिनेता )
Maritial Statusविवाहित
Husband का नामराजकुमार राव  (अभिनेता )
बच्चे का नामपता नही
Marriage Date (विवाह तिथि)15 नवम्बर,2021,सोमवार
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)एक्टिंग में डिप्लोमा
School (स्कूल)
द असम वैली स्कूल, बालीपारा, असम 
बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक
College (कॉलेज)नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे
Profession (पेशा)एक्टर,मॉडल
Weight51 किग्रा
Heigh5 फीट 5 इंच
Body measurements40 inch( chest),34 इंच(कमर),14 इंच(Biceps)
फिल्म डेब्यूबॉलीवुड फिल्म:सिटीलाइट्स (2014)
Rajkumar Rao Social PlatformInstagram 

पत्रलेखा कौन है|Who is Patralekha-

दोस्तों बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है की पत्रलेखा कौन है तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की इनका रियल नाम अवंतिका पौल है.

ये एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री है , पत्रलेखा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2014 में आई फिल्म सिटीलाइट्स से की थी.

इसके अलावा पत्रलेखा ने कई विज्ञापन, टेलीविजन शो, फिल्में और वेब सीरीज भी की है और इन्होने कई पुरस्कार भी जीते है.

हाल ही में इन्होने अपने बॉयफ्रेंड राजकुमार राव के साथ शादी की है जिसकी वजह से ये चर्चा में है.

इसे भी पढ़े:Miss World Manushi Chhillar Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend, Latest news, Father Name, career Biography in Hindi

पत्रलेखा का चर्चा में होने का कारण|Patralekha Latest News-

दोस्तों हाल ही में अवंतिका पौल उर्फ़ पत्रलेखा बहुत चर्चा में है और इनके चर्चा में होने का कारण है इनकी और राजकुमार राव की शादी.

जी दोस्तों पत्रलेखा और राजकुमार राव काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे और इन दोनों ने सोमवार 15 नवम्बर,२०२१ को चंडीगढ़ में शादी कर ली है.

पत्रलेखा का जन्म और उम्र|Patralekha Birth and age-

दोस्तों पत्रलेखा का जन्म 20 फरवरी 1990 को शिलांग, मेघालय, भारत में हुआ था, और २०२१ के अनुसार इनकी आयु 31 वर्ष है.

पत्रलेखा का परिवार|Patralekha family-

दोस्तों अब बात कर लेते है पत्रलेखा के परिवार के बारे में तो पत्रलेखा के परिवार में इनके आलावा इनका माता पिता और एक भाई और बहन है.

इनके पिता का नाम अजीत पॉल है जो एक चार्टर्ड एकाउंटेंट थे और उनकी माता का नाम पापरी मिश्रा पॉल है जो एक गृहिणी हैं.

उनकी माँ के अलावा, उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम परनालेखा पॉल है और उनके छोटे भाई का नाम अग्निश पॉल भी है।

पत्रलेखा की शिक्षा|Patralekha education-

दोस्तों अब बात कर लेते है अवंतिका पौल की शिक्षा के बारे में तो अवंतिका पौल उर्फ़ पत्रलेखा ने अपनी स्कूली शिक्षा बोर्डिंग स्कूल से की और ग्रेजुएशन बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल, बैंगलोर से किया।

इनके परवर में सभि लोग चाहते थे की अपने परिवार की तरह ये भी चार्टेड अकाउंटेंट बने पर अपनी पढाई के दौरान ही इनके अन्दर एक्टिंग का कीड़ा जाग गया और इन्होने एक्टिंग करने में रूचि लेना शुरू कर दिया.

इन्होने ब्लैकबेरी और टाटा डोकोमो जैसे बड़े ब्रांडों के लिए कुछ विज्ञापन किए, बाद में उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक 2014 में अपने बॉयफ्रेंड राजकुमार राव के साथ फिल्म सिटी लाइट्स से मिला।.

इसे भी पढ़े:Karishma Tanna Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend, Husband Name, Father Name, career Biography in Hindi

पत्रलेखा का करियर|Patralekha career-

दोस्तों शुरुआती दिनों में पत्रलेखा ने टाटा डोकोमो और ब्लैकबेरी ब्रांडो के लिए काम किया और इसके बाद इन्होने बहुत सी वेब सीरीज में भी काम किया.

इन्हें फिल्मो में पहला ब्रैक हंसल महता की फिल्म सिटीलाइट्स में मिला जिसमे राजकुमार राव और ये मेन लीड रोल में थे, और इस फिल्म में इन्होने अपने अभिनय के कारण ही मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर- फीमेल की श्रेणी में स्टार स्क्रीन अवार्ड जीता.

इसके बाद उन्होंने साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म लव गेम्स में रमोना रायचंद का किरदार निभाया,और  2017 में, उन्होंने बोस: डेड / अलाइव वेब सीरीज़ में नंदिनी का किरदार निभाया, जो ऑल्ट बालाजी पर रिलीज़ हुई थी।

अपने अभिनय के कारण ही पत्रलेखा ने अब तक चीयर्स (2018), बदनाम गली (2019), फॉरबिडन लव (2020), मैं हीरो बोल रहा हू जैसी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है।

इसके अलावा, वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों जैसे नानू की जानू और व्हेयर इज माई कन्नडका में मुख्य भूमिका में दिखाई दी हैं.

पत्रलेखा मूवीज लिस्ट|Patralekha Movies list-

सालफिल्म का नामकिरदार
2014सिटीलाइटराखी सिंह
2016लव गेमरमोना रायचंद
2018नानू की जानूसिद्धि

पत्रलेखा वेब सीरीज लिस्ट| Patralekha web series list –

YearTitlePlatform
2017Bose: Dead/AliveAlt Balaji
2018CheersJio Cinema
2019Badnaam GaliZee 5
2020Forbidden LoveZee 5
2021Mai Hero Boll Raha HuZee 5, Alt Balaji

पत्रलेखा अवार्ड्स एंड मेडल्स|Patralekha awards and madels-

साल अवार्ड श्रेणी
2014स्टार स्क्रीन अवार्ड मोस्ट प्रोमिस्सिंग न्यूकमर – Female

पत्रलेखा की कुल संपत्ति|Patralekha Net worth-

अब बात कर लेते है पत्रलेखा की कुल संपत्ति के बारे में तो पत्रलेखा की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर के आस पास है जो 20 करोड़ भारतीय रूपये होती है.

इसे भी पढ़े:श्राबंती चटर्जी-तीन शादी हुई फ़ैल और अब राजनीति पूरी कहानी

पत्रलेखा पसंदीदा चीजे|Patralekha Favourite Things-

  1. पसंदीदा खाना-बंगाली फ़ूड
  2. पसंदीदा एक्टर- रणवीर सिंह
  3. पसंदीदा एक्ट्रेस-परणीती चोपड़ा
  4. पसंदीदा जगह -लन्दन
  5. पसंदीदा सिंगर-अरिजीत सिंह

पत्रलेखा हाइट, वजन और शारीरिक माप|Patralekha  Physical Apperance-

  • ऊंचाई (Height)-5’6”
  • वजन (Weight)-56
  • फिगर (Figure)-32-26-32
  • आंखों का रंग (Eyes Colour)-भूरा
  • बालों का रंग (Hair Colour)-काला
  • त्वचा का रंग (Skin Colour)-गौरा

पत्रलेखा सोशल लिंक-

Instagram Id@patralekhaa
Facebook Id
Twitter Id
Mobile NumberN/A

FAQ-Patralekha Biography in Hindi

1.पत्रलेखा का रियल नाम क्या है?

Ans-पत्रलेखा का रियल नाम अवंतिका पौल है.

2.पत्रलेखा कौन है?

Ans- पत्रलेखा एक भारतीय अभिनेत्री है जिन्होंने सिटीलाइट्स फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाया था.

3.पत्रलेखा पॉल की कितनी हाइट है ?

Ans- पत्रलेखा की हाइट 5 फीट और 5 इंच है.

4.पत्रलेखा की उम्र कितनी है?

Ans- पत्रलेखा का जन्म 20 फरवरी 1990 को हुआ था, तो इसके अनुसार २०२१ में इनकी उम्र 31 साल है.

5.पत्रलेखा के पति का क्या नाम है?

Ans- पत्रलेखा के पति का नाम राजकुमार राव है जो की एक बॉलीवुड अभिनेता है.

अंतिम विचार-Patralekha Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आप Patralekha Biography in Hindi के बारे में जान चुके होंगे और आप इसके आलावा आपको Patralekha Wiki, Age,Height, Family, Girlfriend name,marriage, Father Name,career से जुडी जानकारी भी मिल चुकी होगी .

अगर अभी भी आपको अवंतिका पौल के जीवन परिचय से जुडी और भी कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Share via
Copy link
%d bloggers like this: