Nusrat Jahan Biography in Hindi?राजनीती और फिल्म से अपना करियर और पहचान बनाए वाली नुसरत जहाँ के बारे में तो अपने थोडा बहुत जरुर ही सुना होगा.
क्या बोलते हो सुना है पर और भी नुसरत जहाँ से जुडी जानकारी जानना चाहते हो, तो अगर ऐसो बात है तो आपको परेसान होने की बिलकुल भी जरुरत नही है इस पोस्ट में मैं आपको नुसरत जहाँ के जीवन से जोड़ी जानकारी और इसके आलावा Nusrat Jahan Wiki,Age,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career से जुडी जानकारी भी आपको देने वाला हूँ.
तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना बहुत ही ज्यादा जरुरी है, तो चलिए अब शुरू करते है-
Nusrat Jahan Wiki,Age,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career Information in Hindi-
पूरा नाम/रियल नाम | नुसरत जहां ( Nusrat Jahan) |
उपनाम | नुसरत |
जन्मतिथि | 8 जनवरी 1990 |
उम्र | 31 , 2021 के अनुसार |
जन्म स्थान | कोलकाता, वेस्ट बंगाल |
घर | कोलकाता |
धर्म | इस्लाम |
जाति | विवाह पश्चात जैन |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पिता का नाम (Father Name) | शाहजहाँ (Shah Jahan) |
माता का नाम (Mother Name) | सुषमा खातून (Sushma Khatun) |
भाई का नाम (Brother Name) | पता नही |
बहन का नाम (Sister Name) | नुजरत जहां और पूजा प्रसाद (Nuzrat Jahan and Pooja Prasad) |
Boyfriend का नाम | कदीर खान(ब्रैक अप) |
Maritial Status | विवाहित |
Husband का नाम | निखिल जैन |
बच्चे का नाम | नही है |
Marriage Date (विवाह तिथि) | 19 June 2019 |
Marriage Place (विवाह स्थल) | टर्की |
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) | ग्रेजुएट (कॉमर्स) |
School (स्कूल) | ऑउर लेडी क्वीन ऑफ़ मिशन स्कूल |
College (कॉलेज) | भवानीपुर कॉलेज |
Profession (पेशा) | मॉडल, अभिनेत्री, लोकसभा सदस्य |
Weight | 52 किलोग्राम |
Heigh | 5’ 7” |
Body measurements | – |
फिल्म डेब्यू | फिल्म : Shotru (2011) |
अवार्ड | मिस कोलकाता 2010 |
नुसरत जहाँ चर्चा में क्यों|Nusrat Jahan Latest News-
दोस्तों हाल ही मैं नुसरत जहाँ एक बार फिर चर्चा में आई है और इनकी चर्चा में आने का कारण है इनकी और निखिल जैन की शादी.
हाँ दोस्तों नुसरत जहाँ और बिजनेसमैन निखिल जैन ने 2019 में टर्की में शादी की थी पर अब कोलकाता कोर्ट ने इन दोनों की शादी को लीगल नही बताया है क्योकि इन दोनों ने टर्की में शादी की थी और शादी इंडिया में रजिस्टर नही है.
आगामी संसद सत्र में अगर उठेगा अपनी शादी को लेकर सवाल, तो क्या होगा नुसरत जहां का जवाब? सुनिए खुद एक्टर और तृणमूल सांसद @nusratchirps की ज़ुबानी #ReporterDiary #NusratJahan (@suryavachan) pic.twitter.com/6x8vn9BPNc
— AajTak (@aajtak) November 11, 2021
नुसरत जहाँ जन्म और उम्र|Nusrat Jahan Birth and age-
दोस्तों नुसरत जहाँ का जन्म 8 जनवरी 1990 को कोलकाता, वेस्ट बंगाल में हुआ था, और अगर मैं बात करू नुसरत जहाँ की age के बारे में तो 2021 के अनुसार इनकी उम्र 31 वर्ष है.
नुसरत जहाँ का परिवार|Nusrat Jahan family-
दोस्तों अब बात कर लेते है नुसरत जहाँ के परिवार के बारे में तो नुसरत जहाँ के परिवार में इनके और इनके माता पिता के आलावा इनकी दो बहन और एक भाई है.
इनके पिता का नाम उनके पिता का नाम शाहजहाँ है जो पेशे से एक व्यवसायी हैं जबकि उनकी माँ का नाम सुषमा खातून है जो एक गृहिणी और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
उनकी दो बहनें हैं जिनका नाम नुजहत जहान और पूजा प्रसाद है.
नुसरत जहाँ शिक्षा|Nusrat Jahan education-
दोस्तों अब बात कर लेते हा नुसरत जहाँ की education के बारे में तो नुसरत जहाँ ने अपनी स्कूली शिक्षा अवर लेडी क्वीन ऑफ़ द मिशन्स, पार्क सर्कस, कोलकाता से पूरी की.
उसके बाद, उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर कॉलेज में दाखिला लिया, जहाँ से उन्होंने कॉमर्स (ऑनर्स) में स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
वह अपने स्कूल के दिनों से ही खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय थी। उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में बहुत सारे प्रदर्शन किए.
इसे भी पढ़े:राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा जीवनी.
नुसरत जहाँ की शादी और पति का नाम|Nusrat Jahan marriage and husband name-
दोस्तों अब बात कर लते है नुसरत जहाँ की शादी के बारे में तो नुसरत जहाँ ने एक मशहूर बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 June 2019 को टर्की में शादी की थी.
नुसरत जहां का फिल्मी करियर |Nusrat Jahan Tollywood Career-
दोस्तों नुसरत जहाँ एक बंगाली एक्टर और एक संसद है तो नुसरत जहाँ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म “शोत्रू” से की, इससे पहले नुसरत मॉडलिंग करती थी.
18 वर्ष की उम्र में ही नुसरत जहां ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, वर्ष 2010 , जब उन्होंने मिस कोलकाता फेयर वन ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था तब उनके हौसले सातवें आसमान पर थे.
अपनी पहली फिल्म को करने के 1 साल के बाद वर्ष 2011 में उन्होंने नुसरत देव और सुभाश्री जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्म “खोखा 420” में काम किया.
इसके बाद नुसरत ने अंकुश हजारा के साथ फिल्म खिलाड़ी में भी काम किया जहां उनके रोल को लोगों द्वारा काफी सराहा गया.
इसके अलावा चिकन तंदूरी, देसी छोरी इत्यादि फिल्मों में उन्होंने काम किया और वे सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहा। इसी के साथ नुसरत जहां ने बंगाल के लोगों के दिलों में अपना जगह बना लिया.
वर्ष 2015 जब उन्होंने कॉमेडी प्रोग्राम “जमाई 420” काम किया तब उनके साथ अंकुश हजरा, पायल सरकार, मिमी चक्रवर्ती, सोहन चक्रवर्ती और हिरन भी साथ काम करते थे.
इसे भी पढ़े:जानिए अंकिता लोखंडे के बारे में अनसुनी और करीवी जानकारी.
नुसरत जहाँ का राजनितिक करियर|Nusrat Jahan politics career-
वर्ष 2019 का लोकसभा का चुनाव जहां विपक्ष विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को लामबंद होकर शिकस्त देने की कोशिश कर रहे थे.
उसी समय पर बंगाल की राजनीति में दो फिल्मी हस्तियों ने अपना कदम रखा, उनमें सबसे पहला नाम Nusart Jahan तथा मिमी चक्रवर्ती है.
उसी वर्ष नुसरत जहां ने टीएमसी ( तृणमूल कांग्रेस ) का दामन थामा, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की उपस्थिति में दोनों ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की.
ममता दीदी ने उस पर भरोसा जताया जिसके बाद 2019 की लोकसभा चुनाव में उन्हें पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी का उम्मीदवार घोषित किया गया जहां पर उन्होंने बीजेपी के सायंतन बसु को 3.5 लाख वोटों से हराया.
नुसरत जहां विवाद|Nusrat Jahan Controversy-
नुसरत जहाँ जी अपने पहले विवाद में अपने बॉयफ्रेंड कदीर खान को एक बलात्कार केस से बचने के दौरान लगा, पर इनसे इस बारे में पुचा गया था तो इन्होने इससे इंकार आर दिया था.
दूसरी बार नुसरत जहां की आलोचना मुट्ठी भर कट्टरपंथियों द्वारा तब हुई जब वे संसद भवन में अपने शपथ ग्रहण समारोह का समापन भारत माता की जय तथा वंदे मातरम से किया था तो बहुत से लोगो को इससे परेशानी हो गयी थी.
नुसरत जहां के जीते पुरुस्कार और मेडल्स|Nusrat Jahan Awards list-
- वर्ष 2010 जब नुसरत जहां ने जब अपने करियर की शुरुआत की उस वक्त उन्हें फेयर वन मिस कोलकाता की उपलब्धि ( Fair one miss Kolkata से नवाजा गया था.
- नुसरत जहां को वर्ष 2016 में फिल्म जमाई 420 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए “स्टार जलशा परिवार अवॉर्ड” से नवाजा गया था.
- वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी दमदार अभिनय द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस के लिए “टेली साइन अवार्ड” भी जीता था.
- वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद वे पश्चिम बंगाल के बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता और आज संसद की शोभा बढ़ा रही है.
नुसरत जहाँ की कुल संपत्ति|Nusrat Jahan Net worth-
नुसरत जहाँ की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर है जो लगभग 16 करोड़ के करीब है और यहाँ पर एक बात मैं आपको और बता देना चाहता हूँ की ये संपत्ति समय समय पर घटती और बढती रहती है.
नुसरत जहां पसंदीदा चीजे|Suhana Khan Favourite Things-
- पसंदीदा खाना-पास्ता
- पसंदीदा एक्टर- शाहरुख़ खान
- पसंदीदा एक्ट्रेस-प्रति जेंता
- पसंदीदा खेल -क्रिकेट
- पसंदीदा क्रिकेटर -सौरव गौन्गली
नुसरत जहां हाइट, वजन और शारीरिक माप|Suhana Khan Physical Apperance-
- ऊंचाई (Height)-5’7”
- वजन (Weight)-50 kg.
- फिगर (Figure)-29-27-29
- आंखों का रंग (Eyes Colour)-भूरा
- बालों का रंग (Hair Colour)-काला
- त्वचा का रंग (Skin Colour)-गौरा
नुसरत जहां सोशल लिंक-
Instagram Id | @nusratchirps |
Facebook Id | Nusrat Jahan |
Twitter Id | @nusratchirps |
Mobile Number | N/A |
FAQ-Nusrat Jahan Biography in Hindi
१.नुसरत जहाँ की age कितनी है?
Ans:नुसरत जहाँ की age 2022 के अनुसार ३२ साल है.
2.नुसरत जहाँ का मेरिटल स्टेटस क्या है?
Ans:नुसरत जहाँ एक तलाकशुदा महिला है.
अंतिम विचार-Nusrat Jahan Biography in Hindi
दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Nusrat Jahan Biography in Hindi समझ में आ गया होगा और इसके आलावा आपको Nusrat Jahan Wiki,Age,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career से जुडी और भी जानकारी मिल गयी होंगी.
अगर आपको Nusrat Jahan Biography in Hindi जानकारी पसंद आई हा तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.
3 thoughts on “नुसरत जहां का जीवन परिचय|Nusrat Jahan Biography in Hindi”