नवाब मलिक का जीवन परिचय|Nawab Malik biography in Hindi

Nawab Malik biography in Hindi?अल्पसंख्यक विकास के मंत्री और साथ ही साथ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री नवाब मालिक आजकल बड़ी ही समस्या से जूझ रहे है.

हाल ही में  नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसका गिरोह शामिल है.

सूत्रों के मुताबक नवाब मालिक को अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस, इकबाल के मामलों से जुड़े होने के कारण ई डी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

तो आज मैं आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने वाला हूँ की Nawab Malik कौन है,Nawab Malik  Biography In Hindi, Age, Family ,Marriage ,Net worth से जुडी सभी जानकारी तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है. 

तो चलिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

नवाब मलिक का जीवन परिचय |Nawab Malik biography in hindi

पूरा नाम/रियल नामनवाब मलिक
उपनाममालिक
जन्मतिथि20 जून 1959
उम्र63
जन्म स्थानदुसवा ,उत्तर प्रदेश
घरकुर्ला, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
धर्मइस्लाम
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)मोहम्मद इस्लाम मलिक
माता का नाम (Mother Name)पता नही
भाई का नाम (Brother Name)पता नही
बहन का नाम (Sister Name)पता नही
Girlfriend का नाम
Maritial Statusविवाहित
wife का नाममहजबीन मालिक
Marriage Date (विवाह तिथि)
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
बीए की पढाई बीच में छोड़ दी
School (स्कूल)अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल
College (कॉलेज)बुरहानी कॉलेज
Profession (पेशा)राजनीतिज्ञ
Party का नामराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
कुल संपत्ति (Net Worth)5 करोड़ 74 लाख  (2020 के अनुसार)

नवाब मलिक कौन है?|Who is Nawab Malik in Hindi-

दोस्तों नवाब मालिक एक राजनेता हैं, जो वर्तमान अल्पसंख्यक विकास, औकाफ, महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री हैं और गोंदिया और परभणी के संरक्षक मंत्री भी हैं.

इनका जन्म 20 जून 1959 को दुसवा ,उत्तर प्रदेश में हुआ था, हाल ही में नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसका गिरोह शामिल है.

इन्होने ग्रेजुएशन पूरी नही की थी और बी ए की पढाई बीच में ही छोड़ दी थी.

नवाब मलिक का जन्म और आयु|Nawab Malik Birth & Age-

नवाब मालिक का जन्म 20 जून 1959 में दुसवा ,उत्तर प्रदेश में हुआ था, अगर मैं इनकी आई की बात करूँ तो 2022 के अनुसार इनकी age 63 साल है.

नवाब मलिक का परिवार|Nawab Malik family details in Hindi-

नवाब मलिक के पिता का नाम(Nawab Malik Father’s Name)मोहम्मद इस्लाम मलिक
नवाब मलिक की माता का नाम(Nawab Malik Mother’s Name)पता नही
नवाब मलिक के भाई का नाम(Nawab Malik Brother’s Name)पता नही
नवाब मलिक की बहन का नाम(Nawab Malik sister’s Name)पता नही
नवाब मलिक की पत्नी का नाम(Nawab Malik wife’s Name)महजबीन मालिक

नवाब मलिक की पत्नी और बच्चे|Nawab Malik Wife & Chield Information in Hindi-

दोस्त नवाब मालिक के शादीशुदा व्यक्ति थे इनकी शादी महजबीन मालिक के साथ हुई थी और इनके दो बेटे और दो बेटिया है, इनके बेटो का नाम फराज और आमिर और इनकी बेटियों का नाम नीलोफर और सना  है.

पत्नी का नाम (Wife )महजबीन मालिक
बेटो के नाम (Son )फराज और आमिर
बेटियों का नाम (Daughter )नीलोफर और सना 

नवाब मलिक की शिक्षा|Nawab Malik Education Details in Hindi-

नवाब मालिक ने अपनी शुरुआती पढाई अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल से की और इसके बाद इन्होने ग्रेजुएशन करने के लिए बुरहानी कॉलेज ने एडमिशन लिया पर इन्होने बी ए की पढाई को बीच में ही छोड़ दिया और अपना बिज़नेस करना start कर दिया.

नवाब मलिक का राजनितिक करियर|Nawab Malik Political Career

नवाब मालिक ने अपने राजनितिक करियर की शुरुआत संजय विचार मंच’ पार्टी से किया जो कि मेनका गाँधी ने शुरू की थी.

इसके बाद साल 1984 में नवाब मालिक ने कांग्रेस के दिग्गज गुरुदास कामत के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा पर इस चुनाब में इनकी बहुत बड़ी हार हुई.

फिर इसके बाद साल 1995 में इन्होने समाजवादी पार्टी के साथ अपने करियर आगे बढ़ाया और 1996 में मुंबई की नेहरू नगर सीट से उप-चुनाव जीता.

साल 1996 में विधायक के चुनाव जीते जाने के बाद, नवाब मलिक लगभग 4 बार विधायक का चुनाव जीता है और  नवाब मलिक को राजनीति में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है.

नवाब मलिक का मनी लॉन्ड्रिंग विवाद|Nawab Malik Money Laundring Controversy

दोस्तों जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की नवाब मालिक को को अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया, जिसमें दाऊद इब्राहिम और उसका गिरोह शामिल है.

अब बहुत से लोगो ओ इस बारे में ठीक से पता नही है तो मैं उन सभी लोगो को बता देना चाहता हूँ ईडी ने अदालत को बताया कि नवाब मालिक ने 1999 में कुर्ला में गोवावाला परिसर में कथित तौर पर लगभग 3 एकड़ जमीन खरीदी और दाऊद की बहन हसीना पारकर को 1999 से 2005 के बीच 55 लाख रुपये नकद सहित 85 लाख रुपये का भुगतान किया है.

और भी पढ़े:

ईडी ने यह भी आरोप लगाया कि मलिक ने सौदे पर बातचीत करने के लिए पारकर से तीन बार मुलाकात की और  ईडी के मुताबिक, प्लंबर को बिक्री के बारे में 2021 में ही पता चल गया था.

ईडी ने आरोप लगाया कि मलिक ने शुरुआत में 1995 में एक दुकान के जरिए जमीन के एक छोटे से हिस्से पर कब्जा किया था,

 इसके बाद, उन्हें सॉलिडस इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से रखी गई संपत्ति पर एक गोदाम में किरायेदारी का अधिकार मिला, जो मूल रूप से एक स्टील व्यवसायी कनुभाई एम पटेल के थे, जिन्होंने 2002-03 में कंपनी को राजनेता को बेच दिया था.

नवाब मलिक के गिरप्तार होने की मुख्य वजह

अब जानते है की नवाब मालिक को आखिरकार गिरफ्तार क्यों किया गया तो मामले की शुरुआत में नवाब मलिक एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े को निजी स्तर पर निशाना बनाकर विवादों में फंस गए थे.

  जिसके बाद नवाब मलिक वानखेड़े का पीछा कर रहे हैं और जब से वानखेड़े ने एक क्रूज पर एक ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे को गिरफ्तार किया. 

उन्होंने समीर वानखेड़े के धर्म के बारे में सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की और उन्होंने वानखेड़े की बहन की निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

उन्होंने सार्वजनिक रूप से वानखेड़े को नौकरी से निकल दिए जाने की धमकी भी दी थी जिसके बाद नवाब मलिक की हरकतों के कारण से ही अपने ही दामाद समीर खान की गिरफ्तारी और ड्रग्स के मामले में 8 महीने की कैद भी हुई.

नवाब मलिक हाइट, वजन और शारीरिक माप|Nawab Malik Physical Apperance-

वजन Weightपता नही
ऊंचाई Heightपता नही
आंखों का रंग Eyes Colourपता नही
बालों का रंग Hair Colourपता नही
त्वचा का रंग Skin Colourपता नही
Instagram IdClick Here
Facebook IdClick Here
Twitter IdClick Here
Mobile NumberN/A

FAQ-Nawab Malik biography in hindi

1.Nawab Malik कौन है?

Ans:Nawab Malik एक राजनेता है और अल्पसंख्यक विकास के मंत्री और साथ ही साथ कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री भी है.

2.Nawab Malik की Age कितनी है?

Ans:Nawab Malik का जन्म 20 जून 1959 में दुसवा ,उत्तर प्रदेश में हुआ था, अगर मैं इनकी आई की बात करूँ तो 2022 के अनुसार इनकी age 63 साल है.

3.Nawab Malik की पत्नी का क्या नाम है?

Ans:Nawab Malik की पत्नी का नाम महजबीन मालिक है.

4.Nawab Malik के बेटो का क्या नाम है?

Ans:Nawab Malik के बेटो का नाम फराज और आमिर है.

5.Nawab Malik की बेटियों का क्या नाम है?

Ans:Nawab Malik की बेटियों का नाम नीलोफर और सना है.

अंतिम विचार-Nawab Malik biography in hindi

दोस्तों अगर अपने इस पॉट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Nawab Malik biography in hindi के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी,

और इसके आलावा आपको Nawab Malik कौन है,Nawab Malik  Biography In Hindi, Age, Family ,Marriage ,Net worth के बारे में भी जन्कैर मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई ये जन्कैर पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

1 thought on “नवाब मलिक का जीवन परिचय|Nawab Malik biography in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: