मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जीवन परिचय|Miss World Manushi Chhillar Biography in Hindi

Manushi Chhillar Biography in Hindi?दोस्तों आप 2017 के Miss World की ख़िताब को जीतने वाली भारतीय मॉडल मानुषी छिल्लर के बारे में तो अपने बहुत सी बातों सुनी होंगी.

दोस्तों 2017 से पहले लोगो को छिल्लर के बारे में लोग जानते तो थे पर जब से इन्होने चीन के सन्या मे आयोजित  मिस वर्ल्ड 2017 (Miss World 2017) के कॉमपिटीशन मे भारत की तरफ से जीत हासिल की थी, तब से लोगो ने इनको जानना शुरू किया.

मिस वर्ल्ड के ख़िताब को जितने के बाद इन्होने विश्व भर में इंडिया का सिर उचा किया और अपना नाम आज देश की छठवी मिस वर्ल्ड के रूप मे अपना नाम इतिहास के पन्नो मे दर्ज कराया.

आजकल मानुषी छिल्लर चर्चा में है और इसका कारण है की हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टीज़र आया है और इस फिल्म में मानुषी छिल्लर हीरोइन के लीड रूल में है.

और भी पढ़े:अभिनेत्री श्रद्धा आर्य का जीवन परिचय.

तो चलिए अब मानुषी छिल्लर के बारे में विस्तार से जानते है –

Table of Contents

मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय | Manushi Chhillar Biography in Hindi

पूरा नाम/रियल नाम मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
उपनाममानुषी
जन्मतिथि14 मई 1997
उम्र34 , 2021 के अनुसार
जन्म स्थानसोनीपत, हरियाणा, भारत
घरसोनीपत, हरियाणा, भारत
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)मित्रा बसु छिल्लर (डॉक्टर)
माता का नाम (Mother Name)नीलम छिल्लर (डॉक्टर)
भाई का नाम (Brother Name)डालमित्र छिल्लर
बहन का नाम (Sister Name)दिवांगना छिल्लर (एलएलबी अनुसरण)
Boyfriend का नामपता नही
Maritial Statusअविवाहित
Husband का नामपता नही
बच्चे का नामपता नही
Marriage Date (विवाह तिथि)पता नही
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)MBBS
School (स्कूल)
सेंट थॉमस स्कूल, नई दिल्ली
College (कॉलेज)भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन, सोनीपत
Profession (पेशा)अभिनेत्री, मॉडल, मिस वर्ल्ड विनर 2017
Weight55 kg
Heigh5′ 8”
Body measurements34-26-34
फिल्म डेब्यूबॉलीवुड,प्रथ्विराज
ख़िताब फेमिना मिस इंडिया 2017 और मिस हरियाणा विजेता

मानुषी छिल्लर जन्म और परिवार|Manushi Chhillar Birth and family-

दोस्तों अब बात कर करते है तो मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को सोनीपत, हरियाणा, भारत में हुआ. इनके परिवार में इनके अलावा इनके माता पिता इनकी माता और इनकी एक बहन और एक भाई है.

इनकी पिता का नाम मित्रा बसु छिल्लर है ये पेशे से एक डॉक्टर है और इनकी माता का नाम नीलम छिल्लर है ये भी एक पेशे से एक डॉक्टर ही है.

इनके भाई का नाम डालमित्र छिल्लर है और इनकी बहन का नाम दिवांगना छिल्लर है.

इसे भी पढ़े:Sanya Malhotra Wiki, Boyfriend, Age, Height, Family, Husband Name, Father Name New movies list.

Manushi Chhillar age-

दोस्तों अब बात कर लेते है मानुषी छिल्लर की age के बारे में तो 2021 के अनुसार इनकी age 34 साल है.

मानुषी छिल्लर चर्चा में क्यों|Manushi Chhillar Latest News|Prathviraj movie actress name-

दोस्तों अब बात कर लेते है की आजकल मानुषी छिल्लर चर्चा में क्यों है तो इनके चर्चा में होने का करना है की अभी हाल ही में अक्षय कुमार की नयी फिल्म पृथ्वीराज का टीज़र आया है, और अक्षय कुमार की इस फिल्म में मानुषी छिल्लर हेरोइन का रोल कर रही है.

तो बहुत से लोग Prathviraj movie actress name को जानना चाहते है तो इनका नाम मानुषी छिल्लर है.

मानुषी छिल्लर शिक्षा|Manushi Chhillar education-

तो अब बात कर लेते है मानुषी छिल्लर की शिक्षा के बारे में , तो मानुषी छिल्लर ने अपनी स्कूल की शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल, नई दिल्ली से की थी.

इसके बाद इन्होने भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन, सोनीपत से MBBS की डिग्री प्राप्त की है.

मानुषी छिल्लर करियर|Manushi Chhillar career-

दोस्तों अब थोड़ी बात कर लेते है मानुषी छिल्लर के करियर से जुडी थोड़ी जानकारी के बारे में तो अपनी पढाई के दौरान ही मानुषी ने मॉडलिंग में अपना हाथ अजमाया और इन्होने फेमिना मिस इंडिया 2017 और मिस हरियाणा का ख़िताब जीता .

इसके बाद ये अक्षय कुमार की नयी फिल्म पृथ्वीराज में एक्ट्रेस के मेन रोल को कर रही है.

और भी पढ़े:श्राबंती चटर्जी-तीन शादी हुई फ़ैल और अब राजनीति पूरी कहानी.

मानुषी छिल्लर को प्राप्त अवार्ड|Manushi Chhillar Movies list, awards and madels-

दोस्तों अब बात कर लेते है मानुषी छिल्लर के अवार्ड्स के बारे में तो मानुषी छिल्लर ने मानुषी ने भारत में होने वाली प्रतियोगिता टॉप मॉडल पीपल चॉइस में सेमीफाइनलिस्ट रहते हुए ‘ब्यूटी विथ अ परपज’ में सह विजेता रही.

इसके बाद इन्होने 25 जून 2017 में मानुषी छिल्लर ने फेमिना मिस इंडिया की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए “मिस फोटोजेनिक” का ताज अपने नाम किया.

इसके आलावा इन्होने 18 नवम्बर 2017 को विश्व सुंदरी(miss world का ख़िताब जीता.

मानुषी छिल्लर के विवाद|Manushi Chhillar controversy in hindi-

अब थोड़ी बात कर लेते है मानुषी छिल्लर के साथ हुए विवाद के बारे में तो मानुशी छिल्लर कभी भी विवादों के जंजाल में नही फसती है पर जब इन्होने 2017 मे विश्व सुंदरी का ख़िताब जीता था तब ट्वीटर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के द्वारा इनका मजाक बनाया गया.

इसके बाद भाजपा ने जब नोटबंदी की तो तब इनके ऊपर जोक बनाते हुए कहा गया की नोटबंदी का असर इस तरह हुआ, कि हमारे  छिल्लर‘ भी मिस वर्ल्ड बन गए.

इन सभी बातो का जवाब देते हुए मानुषी छिल्लर ने कहा की उन्हें ऐसी छोटी सोच वालों की बात सुनने में कोई रुचि नहीं हैं.

और भी पढ़े:Karishma Tanna Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend, Husband Name, Father Name, career Biography in Hindi.

मानुषी से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान पूछा गया सवाल ( Answer which Won Manushi Chhillar)

दोस्तों अब थोड़ी नज़र उन सवालों पर भी कर लेते है जो मानुषी छिल्लर से उनकी मिस वर्ल्ड के ख़िताब को जितने के दौरान पूछे गये थे , तो उन प्रतियोगिता के दौरान मानुषी से पूछा गया की संसार में किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा वेतन दिया जाना चाहिए और क्यों?

इस सवाल के जवाब में मानुषी ने बहुत ही सुन्दर जवाब दिया और सभी का मन मोह लिया ,. उन्होंने जवाब दिया,इन्होने कहा कि “मैं अपनी माँ के ज्यादा करीब रही हूँ, मुझे लगता है सबसे ज्यादा सम्मान माँ को ही मिलना चाहिए, लेकिन अगर वेतन की बात करें तो इसे मैं कैश से नहीं बल्कि मिलने वाले सम्मान और प्यार से जोड़ती हूँ. मेरी माँ ही मेरे लिए प्रेरणा रही है. मुझे लगता है दुनिया की सभी मातायें अपने बच्चों के लिए बहुत त्याग करती हैं, इसलिए अगर किसी भी प्रोफेशन को अधिकतम वेतन, प्यार और सम्मान मिलना हो तो वो माँ होनी चाहिए.”

मानुषी छिल्लर की कुल संपत्ति |Manushi Chhillar Net worth

दोस्तों अब बात कर लेते है मानुषी छिल्लर की कुल संपत्ति के बारे में तो मानुषी छिल्लर की कुल संपत्ति (Net Worth 2021)$ 1 मिलियन के आस पास है और अगर इनकी कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)7 करोड़ रूपये है .

मानुषी छिल्लर लेटेस्ट फोटो, इमेज-

मानुषी छिल्लर पसंदीदा चीजे|Manushi Chhillar Favourite Things-

  1. पसंदीदा राजनेता -नरेन्द्र मोदी
  2. पसंदीदा एक्टर- आमिर खान
  3. पसंदीदा एक्ट्रेस-प्रियंका चोपड़ा

मानुषी छिल्लर हाइट, वजन और शारीरिक माप|Manushi Chhillar Physical Apperance-

  • ऊंचाई (Height)-5’8”
  • वजन (Weight)-55
  • फिगर (Figure)-30-26-34
  • आंखों का रंग (Eyes Colour)-भूरा
  • बालों का रंग (Hair Colour)-काला
  • त्वचा का रंग (Skin Colour)-गौरा

मानुषी छिल्लर सोशल लिंक-

Instagram Id@manushi_chhillar
Facebook IdManushi Chhillar
Twitter Id@ManushiChhillar
Mobile NumberN/A

FAQ-Manushi Chhillar Biography in Hindi

1.मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड कब बनी थी ?

Ans.-मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर 2017 को मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने ननं किया था.

2.मानुषी छिल्लर की फिल्म का नाम क्या है 

Ans. – मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार की नयी फिल्म पृथ्वीराज में एक्ट्रेस के लीड रोल में नज़र आयेंगी ,जो 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

3.मानुषी छिल्लर का जन्म कहां हुआ था ?

Ans. – मानुषी छिल्लर 14 मई 1997 को  हरियाणा के सोनीपत शहर में हुआ था।

4,मानुषी छिल्लर की जाति क्या है ?

Ans. – मानुषी छिल्लर की जाति जाट है.

5.मानुषी छिल्लर के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है?

Ans. – मानुषी छिल्लर के बॉयफ्रेंड के बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नही है.

अंतिम विचार-Manushi Chhillar Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है तो आपको Manushi Chhillar Biography in Hindi के बारे में जानकारी मिल गयी होगी और साथ ही साथ आपको Miss world Manushi Chhillar Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend, Latest news, Father Name, career से जुडी जानकारी भी मिल गयी होगी.

अगर अभी भी आपको मानुषी छिल्लर के जीवन परिचय से जुडी और कोई भी जानकारी चहिये तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है और अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर नही कर सकते है.

आपको मेरी पोस्ट Manushi Chhillar Biography in Hindi पढने के लिए धन्यवाद.

Share via
Copy link
%d bloggers like this: