मणि शंकर अय्यर जीवनी|Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Biography in Hindi

Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Biography in Hindi?मणिशंकर अय्यर एक बहुत ही सक्रीय राजनेता है और वो दोस्तों अपना राजनीती करियर शुरू करने से पहले मणि शंकर अय्यर जी ने भारतीय विदेश सेवा की है.

मणि शंकर अय्यर जी एक कांग्रेस पार्टी के एक बहुत ही ईमानदार राजनेता में से एक है,हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर account पर मणि शंकर अय्यर जी की एक फोटो शेयर की जिस फोटो में कोई भी कैप्शन नही था, जिसके बाद से पार्टी के सभी लोग बहुत ही ज्यादा डाउट में थे.

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको मणि शंकर अय्यर के जीवन से जुडी और भी जानकारी जैसे Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Wiki,Age, ,Height, Family, name,marriage, Father Name,career all information in hindi के बारे में बताने वाला हूँ,

तो अगर आप मणि शंकर अय्यर से जुडी जानकारी को जानना चाहते है तो अप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है तो चलिए अब शुरू करते है-

मणि शंकर अय्यर संछिप्त जीवन परिचय|Mani Shankar Aiyar(Congress Leader) Short biography in Hindi-

पूरा नाम/रियल नाममणि शंकर अय्यर
उपनाममणि शंकर
जन्मतिथि10 अप्रैल 1941
उम्र81, 2022 के अनुसार
जन्म स्थानलाहौर, अखंड भारत
घरलाहौर, अखंड भारत
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)वैधनाथ शंकर अय्यर
माता का नाम (Mother Name)भाग्यलक्ष्मी शंकर अय्यर
भाई का नाम (Brother Name)पता नही
बहन का नाम (Sister Name)पता नही
Girlfriend का नाम
Maritial Statusविवाहित
wife का नाम
Marriage Date (विवाह तिथि)
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)अर्थशास्त्र में स्नातक
School (स्कूल)दून स्कूल देहरादून
College (कॉलेज)दिल्ली विश्वविधालय
Profession (पेशा)राजनेता
पदराजनेता, पूर्व राजनयिक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री

मणि शंकर अय्यर लेटेस्ट न्यूज़|Mani Shankar Aiyar(Congress Leader) Latest News in hindi-

दोस्तों मणि शंकर अय्यर एक कांग्रेस के इमानदार नेता है और ये पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी थे,तो हाल ही में कांग्रेस पार्टी के ट्विटर सोशल मीडिया हैंडल पर मणि शंकर अय्यर की बिना कैप्शन और कॉन्टेक्स्ट की एक फोटो शेयर की और इस फोटो में कोई भी कैप्शन न होने की वजह से सभी लोग बहुत ही कंफ्यूज थे.

मणि शंकर अय्यर जन्म और फॅमिली|Mani Shankar Aiyar family information in hindi-

दोस्तों मणि शंकर अय्यर का जन्म 10 अप्रैल 1941 को लाहौर, अखंड भारत में हुआ था,इनके पिता का नाम वैधनाथ शंकर अय्यर और माता का नाम भाग्यलक्ष्मी शंकर अय्यर था.

इनके पिता के चार्टेड अकाउंटेंट थे और जब ये 12 साल के थे तो एक विमान दुर्घटना में इनके पिता का निधन हो गया था, इनके बड़े भाई का नाम स्वामी नाथन अय्यर है जो की एक पत्रकार है.

मणि शंकर अय्यर की शिक्षा|Mani Shankar Aiyar education information in hindi-

मणि शंकर अय्यर की स्कूली शिक्षा सेंट वेल्ह्म बॉयज़ स्कूल, दून स्कूल, देहरादून, और सेंट स्टीफन्स कॉलेज, दिल्ली, से प्राप्त की.

उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया और फिर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में दो साल का ट्राइपोज़ किया, उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ़ माईन्स से D. Sc (Honoris Causa) की उपाधि भी हासिल की है.

साल 1963 में वे भारतीय विदेश सेवा में नियुक्त हुए और भारत सरकार में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्य किया था.

मणि शंकर अय्यर का विदेश सेवा में करियर-

अपनी पढाई को पूरा करने के के बाद मणि शंकर अय्यर ने 26 साल तक भारतीय विदेश सेवा में काम किया जिसमें से अंतिम पांच साल ये राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रति नियुक्ति पर रहे थे.

उन्होंने ब्रसेल्स, हनोई और बगदाद में भारतीय राजनायिक शिष्टमंडल में भी हिस्सा लिया और साल 1970 से 1971 के दौरान उन्होंने उद्योग और आतंरिक व्यापार मंत्रालय में निजी सचिव के पद पर कार्य किया.

और भी पढ़े:

इसके बाद 1978 से 1982 तक वह कराची में भारत के पहले महावाणिज्यदूत बनाये गए और साल 1982 से 1983 तक उन्होंने विदेश मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव कार्य किया.

साल 1983 से 1984 तक मणि शंकर अय्यर सूचना व प्रसारण मंत्री के सलाहकार भी रहे थे.

मणि शंकर अय्यर का राजनैतिक करियर-

साल 1989 में मणि शंकर अय्यर ने अपनी विदेश सेवा के पद से इस्तीफा दिया और इसके बाद इन्होने राजनीती में आने का फेसला किया.

इसके बाद साल 1991 में उन्होंने 10वीं लोक सभा में मायिलादुतुरई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता और सन 1992 में वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के सदस्य भी बने.

इसके बाद मणि शंकर अय्यर जी को साल 1998 में AICC के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया और 1999 में उन्होंने 13वी लोक सभा चुनाव में मायिलादुतुरई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता.

बस फिर क्या था अय्यर जी एक के बाद एक चुनाव को लड़ने लगे और जीतते भी गये.इसके बाद प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री और पंचायती राज मंत्री भी बने और उन्होंने युवा कल्याण मंत्री और खेलमंत्री का पद भी संभाला.

राजनितीक समीक्षक होने के साथ-साथ उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.

FAQ-Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Biography in Hindi

1.मणि शंकर अय्यर किस राजनीतिक पार्टी के नेता है?

Ans:मणि शंकर अय्यर कांग्रेस पार्टी के नेता है.

2.मणि शंकर अय्यर की Age कितनी है?

Ans:मणि शंकर अय्यर का जन्म 10 अप्रैल 1941 को हुआ था तो 2022 के अनुसार इनकी Age 81 साल है.

3.मणि शंकर अय्यर का जन्म कहाँ पर हुआ था?

Ans:मणि शंकर अय्यर का जन्म लाहौर, अखंड भारत में हुआ था.

4.मणि शंकर अय्यर की education Qualification क्या है?

Ans:मणि शंकर अय्यर ने अर्थशास्त्र में स्नातक किया हुआ है.

अंतिम विचार-Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकरी मिल चुकी होगी,

और इसके आलावा आपको Mani Shankar Aiyar(Congress Leader)Wiki,Age,latest news ,Height, Family, name,marriage, Father Name,career all information in hindi के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो अप इसको अपने परिवार के साथ शेयर कर सकते है.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: