लता मंगेशकर,म्रत्यु का राज,30 हजार से ज्यादा गाने वो भी 20 भाषाओ में

Lata Mangeshkar Biography in Hindi?दोस्तों ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो कुछ ऐसा काम कर जाते है की लोग इनको भूल नही पाते है.

आज मैं आपको ऐसी ही सुरों की रानी और गीत जगत की महारानी लता मंगेशकर के जी के जीवन से जुडी सभी जानकारी से अवगत करनाने वाला हूँ.

दोस्तों लता मंगेशकर जी ने अपने पुरे जीवनकाल में 30 हजार से भी ज्यादा गानों को गाया है और in गानों को उन्होंने 20 से भी ज्यादा भाषाओ में गाया है.

दोस्तों हालही में लता जी के स्वास्थ्य से जुडी खबर सामने आई है, हाल ही में सूत्रों से पता चला है की लता मंगेशकर जी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनको मुंबई के ब्रिचकेंडि हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, और इसके बारे में हम इस पोस्ट में आगे बात करेंगे.

तो अगर आप लता मंगेशकर जी से जुडी जानकारी जैसे Lata Mangeshkar Wiki,Age, ,Height, Family, Boyfriend name Husband,marriage, Father Name,career all information in hindi के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

लता मंगेशकर जीवनी|Lata Mangeshkar Biography in Hindi-

पूरा नाम/रियल नाम(Full Name)लता मंगेशकर
उपनाम(Nick Name)लता
जन्मतिथि28 सितम्बर 1929
उम्र92 , 2022 के अनुसार
जन्म स्थानइंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
घरमुम्बई,महाराष्‍ट्र,इंडिया
धर्महिन्दू
जाति
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)दीनानाथ मंगेशकर
माता का नाम (Mother Name)शेवंती मंगेशकर
भाई का नाम (Brother Name)हृदानाथ मंगेशकर
बहन का नाम (Sister Name)मीना, आशा भोसले , उषा
Boyfriend का नाम
Maritial Statusअविवाहित
Marriage Date
म्रत्यु तिथि(Death Date)6 फरवरी 2022
म्रत्यु का कारण कोरोना से साँस लेने में दिक्कत
म्रत्यु का स्थान मुम्बई के ब्रिचकेंडि हॉस्पिटल
Husband का नाम
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
School (स्कूल)
College (कॉलेज)
Profession (पेशा)गायिका

लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट|Lata Mangeshkar Latest health report-

दोस्तों काफी समय से लता मंगेशकर जी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही थी और हाल ही में लता मंगेशकर जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके चलते लता जी जो मुम्बई के ब्रिचकेंडि हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

लता जी का इस समय पर स्वस्तय ठीक नही है और उनको इस अमे पर साँस लेने में भी दिक्कत आ रही है तोहुम सभी को उनकी लम्बी आयु के लिए भगवान से प्राथना करनी चाहिए.

शनिवार देर रात को लता जी की बहन आशा भोसले जी ने उनसे मिलनेके बाद एक फोटो शेयर की और बताया की लता जी ICU में एडमिट है.

लता मंगेशकर डेथ न्यूज़|Lata Mangeshkar Death news-

दोस्तों लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी 2022 को कोरोना से पीड़ित होने की वजह से मुम्बई के ब्रिचकेंडि हॉस्पिटल में हो गया.

दोस्तों कुछ समय पहले तबियत ख़राब होने की वजह से लता जी को मुम्बई के ब्रिचकेंडि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर इन्किहालत नाजुक बताई जा रही थी. जिसके बाद लता मंगेशकर की म्रत्यु हो गयी.

लता मंगेशकर का जन्म और परिवार|Lata Mangeshkar Birth and family Details-

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर, मध्यप्रदेश के एक माध्यम बर्गीय परिवार में हुआ था, इनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम शेवंती मंगेशकर था.

लता जी अपने घर में सबसे बड़ी थी इनके आलावा इनकी तीन बहने मीना, आशा और उषा जी थी और इसके आलावा इनके एक भाई हृदानाथ मंगेशकर भी है.

लता जी के पिता की मृत्यु|Lata Mangeshkar Father Death-

साल 1942 में लता जी के पिता दीनानाथ मंगेशकर के निधन हार्ट अत्त्च्क की वजह से हो गया और घर की बड़ी बेटी होने के नाते घर चलाने का सारा जिम्मा लता जी के कंधो पर आ गिरा.

लता जी की आई उस समय पर मात्र 13 साल थी और उन्होंने इस समय छोटी छोटी फिल्मो और संगीत में काम तलाशना शुरू कर दिया.

लता मंगेशकर के करियर की शुरुवात |Lata Mangeshkar Initial Singing Career-

दोस्तों बचपन से ही लता जी ने काम को करना शुरू कर दिया था, मात्र 5 साल कि उम्र में उन्होंने अपने पिता के एक नाटक कार्यक्रम में आपका पहला रोल किया था.

और इसके बाद जब उनके पिता की म्रत्यु हुई तो उन्होंने अपनी इस काम को और भी ज्यादा कर दिया था,साल 1942 में 13 साल कि उम्र में इन्होने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया जो एक मराठी फिल्म के लिए था पर वो फिल्म रिलीज़ के रिलीज़ होने के बाद इनका गाना वहां से हटा दिया गया.

इसके बाद फिल्म company के मालिक इनके पिता के अच्छे दोस्त थे तो उन्होंने इनके परिवार को पुरे समय में सहारा दिया.

साल 1945 में लता जी मुम्बई आ गयी और वहां पर इन्होने संगीत की अमानत अली खान से ट्रेनिंग लेना शुरू किया, इसके बाद इन्हें साल 1947 में हिंदी फिल्म ‘आप की सेवा में’ में एक गाना गाने का मौका मिला लेकिन उस समय पर किसी ने उनको नोटिस नहीं किया क्योकि उस समय गायिका नूर जहान, शमशाद बेगम, ज़ोह्राभई अम्बलेवाली अपने शिखर पर थे.

इसके बाद साल 1949 में लता जी ने बरसात, दुलारी, अंदाज व महल फिल्मो के लिए गाने गाये और ये फिल्मे सुपरहिट साबित हुई जिसके बाद लोगो ने इनको जानना शुरू किया ,

इसमें से महल फिल्म का गाना ‘आएगा आनेवाला’ सुपर हिट हुआ और लता जी को हिंदी सिनेमा में में अपनी एक अलग पहचान मिलनी शुरू हो गयी.

लता मंगेशकर के 1960 की फेमस फिल्म के गाने |Lata Mangeshkar 1960 hit Songs –

लता जी ने हिन्दी सिनेमा जगत में 19 के दसक में राज किया है-

क्रमांकफिल्म का नामगाने के बोल
1.मुग़ल ए आजम (1960)प्यार किया तो डरना क्या
2.दिल अपना प्रीत पराई (1960)अजीब दास्ताँ है ये
3.गाइड(1965)आज फिर जीने की तम्मना हैगाता रहे मेरा दिल (किशोर कुमार जी के साथ)
4.ज्वेल थीफ(1967)होंठो पे ऐसी बात

लता मंगेशकर के 1970 की फेमस फिल्म के गाने |Lata Mangeshkar 1970 hit Songs –

क्रमांकफिल्म का नामगाने के बोल
1.पाकीज़ा (1972)इन्हीं लोगों नेचलते चलते
2.प्रेम पुजारी (1970)रंगीला re
3.शर्मीली (1971)खिलते है गुल यहाँ
4.अभिमान (1973) पिया बिनातेरी बिंदिया रे
5.परिचय(1973)बीती ना बिताई
6.नीलूकादली चेकाडली
7.कोरा कागजरूठे रूठे पिया
8.सत्यम शिवम् सुदरमसत्यम शिवम् सुदरम
9.रुदालीदिल हुम हुम करे

लता मंगेशकर के 1980 की फेमस फिल्म के गाने |Lata Mangeshkar 1980 hit Songs–

  1. सिलसिला
  2. चांदिनी
  3. राम लखन
  4. मैंने प्यार किया
  5. एक दूजे के लिए
  6. हीरो

लता मंगेशकर के 1990 की फेमस फिल्म के गाने|Lata Mangeshkar 1990 hit Songs –

  1. लेकिन
  2. दिल वाले दुलहनिया ले जायेंगे
  3. दिल तो पागल है
  4. हम आपके है कौन
  5. मोहब्बतें
  6. वीर जारा
  7. लम्हे
  8. डर

साल 2000 के आते आते लता जी की तबियत अचानक से ख़राब होने लगी और अब इन्होने अपनी तबियत के चलते गाना गाने कम कर दिए और अब लता जी क्म्फिल्मो में नज़र आने लगी.

लता मंगेशकर जी का पहला गाना |First song of Lata Mangeshkar-

लता जी ने अपना पहला गाना 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए गा था जिस गाने के बोल थे किती हसाल पर किसी कारण से उनका ये गाना फिल्म से हटा दिया गया था.

फिर इसी साल आई फिल्म पहिली मंगलागौर फिल्म में इन्होने अपना दूसरा गाना गाया जिसके बोल ‘नटकी चैगाची नवलाई’ था और इसी को उनका पहला गाना कहा जाता है.

लता मंगेशकर के संगीत गुरु|Singing teacher of Lata Mangeshkar-

लता जी को संगीत विरासत में ही मिला था इनके पिता एक शास्त्रीय संगीत के ज्ञाता थे और थ्रेअटर में काफी सक्रीय रहते थे, इन्होने 5 साल की उम्र में ही अपने पिता के एक नाटक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

और भी पढ़े:

इसके बाद साल 1945 में मुम्बई आने एक बाद इन्होने अमानत अली खान और नरेंद्र शर्मा से संगीत कि शिक्षा ली और इनको ही इनका गुरु माना जाता है.

लता मंगेशकर की गायकी का शिखर|Lata Mangeshkar’s Peak Time as a Singer-

लता मंगेशकर जी 19 के दशक में एक ऐसी गायिका बन गयी थी जिसके नाम से ही गाना सुपरहिट हो जाता था और इनकी गायिकी का जादू साल 2000 तक लोगो पर चाय रहा पर इसके बाद इनकी तबियत बिगड़ने लगी और इन्होने गाना गाना कम कर दिया.

लता मंगेशकर जी की शादी|Singer Lata Mangeshkar marriage information-

दोस्तों लता मंगेशकर जी अविवाहित है उन्होंने शादी नही की है और जब उनसे इस बारे में पुचा गया की उन्होंने शादी क्यों नही की थी तो एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनके पिता की म्रत्यु के बाद परिवार की साडी जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ गयी थी , जिसके बाद से उन्होंने शादी करने के बारे में सोचा नही.

लता मंगेशकर को मिले प्रमुख अवार्डऔर मेडल लिस्ट |Lata Mangeshkar Singing Awards & medals list–

लता जी ने अपने संगीत से सभी लोगो का मन मोह लिया था और इसके चलते इनको बहुत से अवार्ड और मेडल्स भी मिले है-

  1. 1969 में लता जी को पहली बार देश की सरकार द्वारा देश का 3rd नंबर के अवार्ड पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
  2. 1989 में लता जी को हिंदी सिनेमा के सर्वोच्य अवार्ड दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  3. 1999 में लता जी को देश का 4th नंबर के अवार्ड पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
  4. 2001 में लता जी को देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न ने सम्मानित किया गया.
  5. 2008 में लता जी को स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर one टाइम अवार्ड for लाइफटाइम अचिवेमेंट्स के लिए देश की सरकार द्वारा सम्मानित किया गया.
  6. साल 1972 में बेस्ट प्लेबैक सिंगरकोरा कागज
  7. साल 1974 में बेस्ट प्लेबैक सिंगरलेकिन
  8. साल 1990 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर
  9. फिल्म फेयर अवार्ड में पहले प्लेबैक सिंगर के लिए अवार्ड नहीं होता था, लता जी ने इसका विरोध किया और 1958 से यह अवार्ड जोड़ा गया. इसके बाद लता जी को 6 बार इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  10.  महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हें महाराष्ट्र भूषण व महाराष्ट्र रत्न से भी सम्मानित किया गया.
  11. लता जी को इसके अलावा 250 ट्रोफी व 150 गोल्ड मैडल प्राप्त है.

FAQ-Singer Lata Mangeshkar Biography in Hindi

1. लता मंगेशकर जी की age कितनी है?

Ans:लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को हुआ था तो 2022 के अनुसार लता जी की age 93 साल है.

2.लता मंगेशकर के पिता की म्रत्यु कब हुई थी?

Ans:लता मंगेशकर के पिता की म्रत्यु 1942 में हुई थी ,उस समय पर लता जी की age 13 साल थी.

3.लता मंगेशकर को भारत रत्न कब दिया गया?

Ans: लता जी को भारत रत्न साल 2001 में दिया गया था.

4.क्या लता मंगेशकर शादीशुदा है?

Ans: नही लता मंगेशकर जी ने शादी नही की.

5.लता मंगेशकर जी ने शादी क्यों नहीं की?

Ans:लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में बताया था की परिवार की जिम्मेदारी आने के बाद उन्होंने इसके बारे में कभी सोचा नही नही.

6.लता मंगेशकर का पहला गाना कौन सा था?

Ans: लता जी ने पहला गाना साल 1942 में एक मराठी फिल्म में गाया था और इस गाने के बोल थे  ‘किती हसाल’ 

अंतिम विचार-Lata Mangeshkar Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Lata Mangeshkar Biography in Hindi से जुडी जानकारी मिल्चुकी होगिओर साथ ही साथ आपके Lata MangeshkarTiwari Wiki,Age, ,Height, Family, Boyfriend name Husband,marriage, Father Name,career all information in hindi से जुड़े सवाल भी खत्म हो गये होंगे.

अगर आपको मेरी दी हुई जन्करिपसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

1 thought on “लता मंगेशकर,म्रत्यु का राज,30 हजार से ज्यादा गाने वो भी 20 भाषाओ में”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: