कैसे बनी हीना खान अभिनेत्री|Hina Khan Biography in Hindi

Hina Khan Biography In Hindi?दोस्तों अगर आप बिग बॉस के दीवाने है और साथ ही साथ हिना खान को भी आप पसंद करते है और आप जानना चाहते है हिना खान से जुडी बहुत सारी अनसुनी जानकारी तो ये पोस्ट आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली है.

दोस्तों हिना खान हिंदी टीवी सीरियल की बहुत बड़ी अभिनेत्री में से एक है , इन्होने अपने टीवी करियर की शुरुआत टीवी सीरियल  ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के नाम से की है.

इसके बाद इन्होने 2018 में ‘कौसौटी ज़िन्दगी की’ टीवी सीरियल में, ये दोबारा कोमोलिका के नाम से काम किया. और इस समय बिग बॉस-15 में नज़र आई है.

तो इस पोस्ट में आपको Hina Khan Wiki, Age,Height, Family, Son,Boyfriend, Father Name,career Biography in Hindi के बारे में पता लगने वाला है.

तो टीवी एक्टर हिना खान से जुडी जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना बहुत ही जरूरी है .

हिना खान जीवन परिचय|Hina Khan biography in Hindi-

पूरा नामहिना खान
जन्मतिथि2 अक्टूबर 1987
जन्म स्थानश्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत
उपनामहिना
आयु (Age)34 वर्ष
पिता का नाम (Father Name)पता नही
माता का नाम (Mother Name)पता नही
वैवाहिक स्थिति (Marital Status )अविवाहित
पेशा (Occupation )एक्टर, मॉडल
अफेयर (Affair)पता नही
बॉयफ्रेंड नाम(Hina khan Boyfriend name)पता नही
पति का नाम(hina khan husband name)पता नही
बहन का नामपता नही
हाइट5′ 4”
बजन55 Kg
नागरिकताइंडियन
धर्मइस्लाम
पढाईएमबीए
स्कूलपता नही
कॉलेजकर्नल सेंट्रल अकादमी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, गुडगाँव
अवार्ड (Award) परिवार अवार्ड्स’,’ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर्स,सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स’, ‘बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स,

हिना खान प्रारंभिक जीवन| Hina Khan Earlier Life In Hindi-

हिना का जन्म 2 अक्टूबर 1986 श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में हुआ था। इन्होने दिल्ली के सी सी ए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव, में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया।

अपनी पढाई पूरी करने के बाद हिना ने एयर होस्टेस कोर्स के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें मलेरिया हो जाने की वजह से वह वह इस कोर्स को पूरा नहीं कर पाई और उसी समय हिना को टीवी सीरियल से ऑफर आया। 

जिसके बाद इन्होने टीवी सीरियल में काम किया और इन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा.

हिना खान शिक्षा|Hina Khan Education Information in Hindi

दोस्तों हिना खान ने ने अपनी स्कूली शिक्षा जम्मू कश्मीर के एक स्कूल से की थी, और इन्होने बाद में कर्नल सेंट्रल अकादमी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, गुडगाँव ने एमबीए की पढाई पूरा करने के लिए एडमिशन लिया और अपनी एमबीए की डिग्री हासिल की.

हिना खान टीवी करियर-

हिना खान ने साल 2009 में आये, स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना अक्षरा सिंघानिया के किरदार से अभिनय किया.

जिसके बाद इनके अभिनय की जमकर तारीफ की गयी और इनके अभिनय को दर्शकों द्वारा उन्हें खूब सराहा गया। इसके बाद हिना बहुत सारे रियलिटी शो में भी नज़र आयी जैसे खतरों के खिलाडी (आठवाँ सीजन) और बिग बॉस (सीजन 11).

और इसके बाद अब बिग बॉस सीजन-15 में भी नज़र आ रही है जिसके बाद इन्होने बिग बॉस सेसन-15 में तहलका मचाया हुआ है.

 हिना बॉलीवुड में फ़िल्म ‘हैक्ड’ से करियर अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया है, जो 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ हुई थी। हिना बिग बॉस 15 में सीनियर कंटेस्टेंट के रूप में भी शामिल हुई है।  

हिना खान बिग बॉस कंटेस्टेंट-

दोस्तों हिना खान ने टीवी सीरियल और मॉडलिंग के साथ साथ बिग बॉस शो में भी खोब धाम मचाया है. हिना खान बिग बॉस सीजन-11 में शामिल हुई थी.

और भी पढ़े:

और अब हिना खान बिग बॉस -15 में भी शामिल है. जिसके कारण ही हिना खान काफी सुर्खियों में बनी हुई है.

इसके आलावा हिना खान खतरों के खिलाडी सीजन-8 में भी नज़र आई थी.

हिना खान हाइट, वजन और शारीरिक माप(Hina Khan Physical Apperance)-

वजन Weight55 kg
ऊंचाई Height5.4 Ft
फिगर Figure34-28-34
आंखों का रंग Eyes Colourगहरा भूरा
बालों का रंग Hair Colourकाला
त्वचा का रंग Skin Colourगोरा

Hina Khan Favourite Things-

पसंदीदा अभिनेताऋतिक रोशन
पसंदीदा खानापिज़्ज़ा
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा गायकए आर रहमान
पसंदीदा खिलाडीएम एस धोनी
Instagram Id@realhinakhan
Facebook IdHina Khan
Twitter Id@eyehinakhan
Mobile NumberN/A

FAQ-Hina Khan Biography in Hindi

1.Hina Khan की age कितनी है?

Ans:Hina Khan का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को हुआ था तो 2022 के अनुसार हिना खान की age 35 साल है.

2.Hina Khan के पिता का क्या नाम है?

Ans:Hina Khan के पिता का नाम के बारे में अभी कुछ ठीक जानकारी उपलब्ध नही है.

3.Hina Khan का जन्म कहाँ पर हुआ था?

Ans:Hina Khan का जन्म श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत में हुआ था.

4.Hina Khan का मेरिटल स्टेटस क्या है?

Ans:Hina Khan अविवाहित है.

अतिम विचार-Hina Khan Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको हिना खान के जीवन परिचय के बारे में सारी जानकारी आपको मिल गयी होगी.

अगर अभी भी आपको Hina Khan Biography in Hindi से जुडी कोई भी जानकारी आपको समझ में नही आया होगा.

अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

आपका मेरी इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद.

Share via
Copy link
%d bloggers like this: