डिम्पल यादव जीवनी|Dimple Yadav Biography in Hindi

Dimple Yadav Biography in Hindi?दोस्तों आप में से अभिनेत्री और राजनेता डिम्पल यादव को तो बहुत से लोग जानते ही होंगे, डिम्पल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विधान मण्डल दल के नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव की पत्नी है.

अखिलेश यादव और डिम्पल यादव का विवाह 1999 मे हुआ था और हाल ही में डिम्पल यादव और उनकी बेटी कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आई है , और इसी वजह से आजकल डिम्पल यादव सुर्खियों में बनी हुई है.

दोस्तों अगर आप डिम्पल यादव के जीवन और उनके करियर से जुडी और भी जानकारी चाहते है जैसे Dimple Yadav Wiki,Age, ,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career all information in hindi में चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

Dimple Yadav Wiki,Age, ,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career all information in Hindi-

पूरा नाम/रियल नामडिम्पल यादव
उपनामडिम्पल
जन्मतिथि15 जनवरी 1978
उम्र43 , 2021 के अनुसार
जन्म स्थानअल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत
घरअल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत
धर्महिन्दू
जातिक्षत्रिय
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)आर सी सिंह रावत (भारतीय सेना में पूर्व कर्नल )
माता का नाम (Mother Name)चंपा रावत
भाई का नाम (Brother Name)पता नही
बहन का नाम (Sister Name)पता नही
Boyfriend का नामपता नही
Maritial Statusविवाहित
Husband का नामअखिलेश यादव
बच्चे का नामअदिति-बेटी
टीना-बेटी
अर्जुन-बेटा
Marriage Date (विवाह तिथि)24 नवंबर 1 999
Marriage Place (विवाह स्थल)इंडिया
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)वाणिज्य से स्नातक (बीकॉम)
School (स्कूल)पता नही
College (कॉलेज)लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, भारत
Profession (पेशा)राजनेता
राजनेतिक पार्टीसमाजवादी पार्टी
Weight54 कि० ग्रा०
Heigh5’ 5”
Body measurements34-26-35
राजनीतिक डेब्यूवर्ष 2009 में, फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राज बब्बर के खिलाफ उपचुनाव लड़ीं और अंत में उन्हें चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा।
राजनीतिक यात्रा2009: डिंपल यादव ने फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा। किन्तु वह पराजित हो गईं।
2012: वह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं।

डिम्पल यादव चर्चा में क्यों?|Dimple Yadav Latest News in Hindi-

हाल ही में समाजवादी पार्टी नेता डिम्पल यादव अपनी कोविड टेस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई है, बुधवार की शाम को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिम्पल यादव का कोविड टेस्ट किया गया है और उनकी इस रिपोर्ट में अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव और डिम्पल यादव और उनकी बेटी कोविड पॉजिटिव आई है.

डिम्पल यादव का जन्म और शिक्षा|Dimple Yadav Birth and education-

डिम्पल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 को अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत में हुआ था.उनकी शिक्षा पुणे, बठिंडा और अंडमान निकोबार द्वीप और आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड, लखनऊ में हुई थी.

और भी पढ़े:

इन्होने लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, भारत से वाणिज्य में स्नातक किया है.

डिम्पल यादव की family|Dimple Yadav family information in hindi-

डिम्पल यादव के पिता का नाम आर सी सिंह रावत था जो की सेना में कर्नल थे.इनकी माता का नाम चंपा रावत था जो की एक हाउस वाइफ थी.

डिम्पल यादव को छोड़कर आर सी सिंह रावत की दो और बेटियां थी और डिम्पल यादव इनमे से मंझली पुत्री थी.

डिम्पल यादव और अखिलेश की शादी(Marriage)-

डिम्पल यादव और अखिलेश यादव की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी, डिम्पल यादव लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं और अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर लौटे थे.

इस्क्के बाद दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये से हुई थी , दोनों ने जैसे ही एक दुसरे को देखा था तो दोनों एक दुसरे से प्यार करने लगे और इसके बाद दोनों ने जीवन भर साथ रहने का सोच लिया.

अखिलेश यादव और डिम्पल यादव की शादी 24 नवंबर 1 999 को हो गयी थी.

डिम्पल यादव राजनीतिक करियर(Political Career)-

डिम्पल यादव ने सबसे पहले 2009 में फिरोजाबाद के लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव लड़ा, लेकिन अभिनेता राज बब्बर के खिलाफ चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद 2012 में उनके पति द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद में प्रवेश करने के लिए सीट खाली करने के कारण एक अन्य उपचुनाव के कारण उन्हें कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था.

इसके बाद 2017 के उ.प्र. के विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी के लिए कई रैलियाॅ की थी। उनके भाषणो को जनता द्वारा खूब सराहा गया.

इसके बाद दिम्पल्यादाव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में कन्नौज से चुनाव लड़ा लेकिन इस बार डिम्पल यादव भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से 10,000 से ज्यादा वोटो से हार का सामना करना पड़ा.

डिम्पल यादव के राजनीतिक रिकार्ड(Political Records)-

सबसे पहल और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड डिम्पल यादव के लिए ये था की वे जिस लोकसभा से चुनाव हारी थी उस लोकसभा में उनके खिलाफ कोई भी चुनाव लड़ने के लिए कोई भी तेयार नही था और वो उस छेत्र से निर्विरोध चुनाव जीती थी.

डिम्पल यादव पसंदीदा चीजे|Dimple Yadav Favourite Things-

  1. पसंदीदा खाना-राजमा चावल
  2. पसंदीदा एक्टर- शाहरुख़ खान
  3. पसंदीदा एक्ट्रेस-दीपिका पादुकोण
  4. पसंदीदा जगह -इंडिया
  5. पसंदीदा राजनेता -राम मनोहर लोइया

डिम्पल यादव हाइट, वजन और शारीरिक माप|Dimple Yadav Physical Apperance-

  • ऊंचाई (Height)-5’5”
  • वजन (Weight)-55 kg.
  • फिगर (Figure)-34-26-35
  • आंखों का रंग (Eyes Colour)-भूरा
  • बालों का रंग (Hair Colour)-काला
  • त्वचा का रंग (Skin Colour)-गौरा

डिम्पल यादव सोशल लिंक-

Instagram Idsocialist_dimpleyadav
Facebook IdDimple Yadav
Twitter Id@dimpleyadav
Mobile NumberN/A

FAQ-Dimple Yadav Biography in Hindi

1.डिम्पल यादव की Age कितनी है?

डिम्पल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 को हुआ था तो 2021 के अनुसार डिम्पल यादव की age 43 साल है.

2.डिम्पल यादव की शादी कब और किसके साथ हुई?

डिम्पल यादव की शादी 24 नवंबर 1 999 को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ हुई थी.

3.डिम्पल यादव के पिता कौन है?

डिम्पल यादव के पिता का नाम आर सी सिंह रावत जो की भारतीय सेना में कर्नल थे.

4.डिम्पल यादव के कितने बच्चे है?

डिम्पल यादव और अखिलेश यादव के तीन बच्चे है-
अदिति-बेटी
टीना-बेटी
अर्जुन-बेटा

5.डिम्पल यादव की जाति क्या है?

डिम्पल यादव की जाति क्षत्रिय है.

6.डिम्पल यादव का जन्म कहाँ हुआ था?

डिम्पल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 को अल्मोड़ा, उत्तराखंड, भारत में हुआ था.

अंतिम विचार-Dimple Yadav Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Dimple Yadav Biography in Hindi और साथ ही साथ Dimple Yadav Wiki,Age, ,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career all information in hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपके Dimple Yadav Biography in Hindi से जुडे कोई भी सवाल है या कोई भी समस्या हिया तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है.

अगर आपको मेरी ये जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

3 thoughts on “डिम्पल यादव जीवनी|Dimple Yadav Biography in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: