स्मृति श्रीनिवास मंधाना की जीवनी|Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi 2021

Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi?दोस्तों आज के समय में आप सभी जानते है की क्रिकेट का लोगो में कितना क्रेज है , और मैं न केवल इंडिया के बारे में बात कर रहा हूँ बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जात है.

कुछ समय था जब क्रिकेट को सिर्फ पुरुषो का खेल माना जाता था पर आज के समय में महिलाएं भी क्रिकेट के field में अपने झंडे गाड़ रही है

और आज मैं आपको ऐसी ही क्रिकेट खिलाडी के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम है स्मृति मंधना , और जिनका पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास स्मृति मंधाना है .

तो मैं आपको इस पोस्ट में स्मृति मंधाना से जुडी जानकारी जैसे Smriti Mandhana, Birth, Age, Wiki, Career, family, Crush, Net worth in Hindi के बारे में बताने वाला हूँ.

यानि की कुल मिलाकर आपको मैं आज स्मृति मंधाना की जीवनी को आसान शब्दों में आज आपको बताने वाला हूँ तो अगर आप इस बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है.

तो चालिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

स्मृति मंधाना संछिप्त का जीवन परिचय|Cricketer Smriti Mandhana Short Biography in hindi

पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना
जन्म 18 जुलाई 1996 
आयु 26 बर्ष
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
धर्महिन्दू
काम क्रिकेटर
बल्लेबाजी स्टाइलबाएं हाथ
गेंदबाजी स्टाइलराईट आर्म स्विंग
राष्ट्रियताइंडियन
पिता का नाम (Father Name)श्रीनिवास मंधाना
माता का नाम (Mother Name)स्मिता मंधाना
भाईश्रवण मंधना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर)
शादीकुवारी
जर्सी नंबर18
लम्बाई5’4”
बजन55Kg
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय |Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi-

तो वैसे तो आप में से बहुत से लोग स्मृति मंधाना के बारे में पहले से ही जानते होंगे पर फिर भी मैं आज आपको इस पोस्ट में आपको स्मृति मंधाना के बारे में कुछ ऐसी जानकारी दूंगा जिसके बारे में अपने पहले नही सुना होगा.

तो तो जैसे की आप जानते ही है की स्मृति मंधाना एक भारत क्रिकेट टीम की एक बहुत ही सफल बल्ल्लेबाज और गेंदबाज है.

यहाँ पर मैं आपको एक बात और बता देना चाहता हूँ की स्मृति मंधाना इंडियन महिला क्रिकेट टीम की बहुत ही खुबसूरत क्रिकेटर है और इनको नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता है.

स्मृति मंधाना मुंबई की रहने वाली है और इन्होने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में की थी. और तब से अब तक स्मृति से बहुत से क्रितिमान हासिल कर लिए है.

और यहाँ पर मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूँ की ऐसी ही नारी बहुत से ऐसी लड़कियों को प्रेरणा देने का काम करती है जो लड़की कुछ करना तो चाहती है पर किसी कारण से उनके मन में संकोच होता है.

तो इसके लिए भारत की इस बेटी को एक Salute तो बनता ही है .

स्मृति मंधाना चर्चा में क्यों|Cricketer Smriti Mandhana-

दोस्तों हाल ही मैं इंडिया की वीमेन क्रिकेटर स्मृति मंधाना चर्चा में आई है और उनकी इस चर्चा में आने का कारण है उनका रिकॉर्ड तोड़ बनाये गये नोट आउट 114 रन.

दोस्तों खेले जा रहे Women’s Big Bash League(WBBL) के फाइनल मैच में Melbourne Renegades और Sydney Thunders के बीच खेले जा रहे मैच में स्मृति मंधाना की टीम Sydney Thunders को जीत के लिए लास्ट बॉल पर जीत के लिए 6 रन की जरुरत थी पर Sydney Thunders की टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अंतिम बाल पर सिक्स नही लगा सकी और Melbourne Renegades इस मैच को 4 रन से जीत गयी.

इस पर स्मृति मंधाना की 114 रन की पारी भी अपनी टीम को जीत नही देला सकी.

और इसके आलावा स्मृति अपनी खूबसूरती के लिए भी बहुत लोगो द्वारा पसंद की जाती है इनको इंडिया का नेशनल क्रश भी कहा जाता है.

स्मृति अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरे शेयर करती रहती है जिनको लोग बहुत पसंद करते है.

स्मृति मंधाना जन्म और पर्सनल लाइफ और Education (Smriti Mandhana Born, Family and Personal Life )-

जैसे की आप स्मृति मंधाना की जीवन के बारे में तो जान ही चुके है , स्मृति की माता का नाम स्मिता मंधाना और पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है.

इनके परिवार में इनके माता पिता के आलावा एक इनका बड़ा भाई भी है जिसका नाम श्रवण मंधना है , जब स्मृति सिर्फ दो साल की ही थी तब ही इनकी फॅमिली माधवनगर,सांगली में रहने आ गयी थी.

इसके बाद इनकी स्कूली सिक्षा माधवनगर,सांगली में ही हुई है, एक बार की बात है जब स्मृति ने अपने फै को क्रिकेट खेलते देखा तो उन्होंने तभी से मन में क्रिकेट में अपना करियर बनाने का निश्चय कर लिया था, उस समय पर उनके भाई महाराष्ट्र अंडर-15 के लिए खेला करते थे.

और इसी के चलते उन्हने कड़ी मेहनत के बल पर मात्र 11 वर्ष की आयु में ही उनका सिलेक्शन महाराष्ट्र अंडर-19 की टीम में हो गया .

इसे भी पढ़े:Chris Pratt Age, Career, Education, Height-Chris Pratt Biography in Hindi

क्रिकेट की शुरुवात

अंडर-19 में सिलेक्शन होने के बाद स्मृति ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा और इसके बाद स्मृति मंधाना अपनी सबसे पहला टेस्ट मैच 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

टेस्ट मैच खलने के बाद उन्होंने अपने करियर का सबसे पहला पहला अंतरष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट 10 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला ,यह मैच अहमदाबाद में ही खला गया था.

इसके बाद उन्होंने 5 अप्रैल 2013 को ही उन्होंने अपने टी-20 करियर की शुरुआत की और अपना पहला मैच फिर से बांग्लादेश के खिलाफ खेला जो कि इंग्लैंड में हुआ था.

अंतरष्ट्रीय क्रिकेट करियर-

पहला टेस्ट मैच 13 अगस्त 2014 
अंतिम टेस्ट मैच 16 नवंबर 2014 
पहला अंतरष्ट्रीय एक दिवसीय मैच 10 अप्रैल 2013 
अंतिम अंतरष्ट्रीय एक दिवसीय मैच 12 अप्रैल 2018 बनाम इंग्लैंड महिला
पहला टी-20 मैच 5 अप्रैल 2013 
अंतिम टी-20 मैच 9 जून 2018 

स्मृति मंधाना का वन-डे करियर –

हम सभी जानते है की स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर में हर फॉर्मेट में झंडे गाड़े है , स्मृति ने अपना पहला वन डे 10 अप्रैल 2013  और अपना अंतिम वन डे 12 अप्रैल 2018 बनाम इंग्लैंड महिला को खेला था.

और अपने इस करियर में उन्होंने काफी बड़े बड़े कारनामे किये है .

कुल मैच 51
कुल रन 2025
सर्वोच्च स्कोर 135 v SAW
शतक 4
अर्दशतक17
औसत 43.08
स्ट्राइक रेट 84.41
कुल 4S247
कुल 6S 25

स्मृति मंधाना का टेस्ट क्रिकेट करियर –

तो अब बात कर लेते है स्मृति के टेस्ट करियर के बारे में तो स्मृति मंधाना ने अपना पहला टेस्ट मैच 13 अगस्त 2014  और अंतिम टेस्ट 16 नवंबर 2014  को खेला था.

स्मृति ने अपने इस छोटे से टेस्ट करियर में बहुत ने जो भी किया है उसके आकडे निचे है –

कुल मैच 2
कुल रन 81
सर्वोच्च स्कोर 51 v ENGW
शतक 0
अर्दशतक1
औसत 27.00
स्ट्राइक रेट 43.54
कुल 4S 14
कुल 6S 0

स्मृति मंधाना का टी-20 करियर –

स्मृति मंधाना ने अपना पहला टी-20 मैच 5 अप्रैल 2013  और अंतिम टी-20 9 जून 2018  को खेला था आइये अब नज़र दाल लेते है स्मृति मंडाना के टी-20 आकड़ो पर –

कुल मैच 75
कुल रन 1716
सर्वोच्च स्कोर 86 v NZW
शतक 0
अर्दशतक12
औसत 25.23
स्ट्राइक रेट 119.41
कुल 4S 221
कुल 6S 32

क्रिकेट अचीवमेंट

स्मृति मंधाना के करियर को सबसे ज्यादा फायदा तब हुआ जब उन्होंने अपने करियर में पहली बार 2013 अक्टूबर में एकदिवसीय मैच में 1 दिन में डबल शतक बनाने वाली पहली महिला बनी.

इस कारनामे को स्मृति ने अंडर-19 टीम में किया था था जिसमें स्मृति ने बिना आउट हुए 224 रन महज 150 गेंदों पर बनाए थे. यह मैच गुजरात के खिलाफ हुआ था यह मैच वडोदरा के अल्मबिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.

और भी पढ़े:

इसके आलावा स्मृति ने  2016 में महिला चैलेंजर ट्रॉफी भारत रेड टीम की तरफ से खेला इस मैच में इन्होने तीन अर्धशतक लगाई थी. और अंतिम मैच में उन्होंने 82 गेंदों पर 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और इस मैच में भी वे नाबाद रही थी.

स्मृति मंधाना हाइट, वजन और शारीरिक माप|Cricketer Smriti MandhanaPhysical Apperance-

वजन Weight55 kg
ऊंचाई Height5.4 Ft
फिगर Figure34-25-34
आंखों का रंग Eyes Colourकाला
बालों का रंग Hair Colourकाला Black
त्वचा का रंग Skin Colourगोरा Fair
Instagram Id@smriti_mandhana
Facebook IdSmriti Mandhana
Twitter Id@mandhana_smriti
Mobile NumberN/A

स्मृति मंधाना पसंदीदा चीजे|Cricketer Smriti Mandhana Favourite Things-

पसंदीदा खानाबिरयानी
पसंदीदा अभिनेताऋतिक रोशन
पसंदीदा खिलाडीसचिन तेंदुलकर (पूर्व Cricketer)
पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा गायकअरिजीत सिंह

FAQ-Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi

1.स्मृति मंधाना की Age कितनी है?

Ans:स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को हुआ था , तो 2022 के अनुसार इनकी age 26 साल है.

2.स्मृति मंधाना का जन्म कहाँ हुआ था?

Ans: स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.

3.स्मृति मंधाना का पूरा नाम क्या है?

Ans:स्मृति मंधाना का पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है.

4.स्मृति मंधाना के पति का क्या नाम है?

Ans:स्मृति मंधाना अविवाहित है इनकी अभी तक शादी नही हुई है.

अंतिम विचार -Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi के बारे में सभी तरह की जानकारी जैसे की उनकी age , हाइट ,क्रिकेट करियर फॅमिली के बारे में जानकारी मिल गयी होगी.

अगर अभी भी आपको स्मृति मंधाना से जुडी और भी कोई जानकारी चाहिए जो मैंने इस पोस्ट में कवर नही की है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

आपका मेरी ये पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.

1 thought on “स्मृति श्रीनिवास मंधाना की जीवनी|Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi 2021”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: