टीवी शो,खतरों के खिलाड़ी 11 winner Arjun Bijlani Biography In Hindi 2021

Khatron Ke Khiladi Season 11 winner Arjun Bijlani Biography in HIndi,KKK 11? दोस्तों अगर आप टीवी शोज या Khatron Ke Khiladi Season 11 में interest रखते है तो अपने ‘Arjun Bijlani के बारे में जरुर सुना होगा.

तो आज हम बात करने वाला हूँ अर्जुन बिजलानी के जीवन के बारे में और उनके जीवन से जुडी बहुत साडी बत्तो के बारे में जैसे Arjun Bijlani Wife ,son,Tv Show,Serial ,current news,Age, Height, Caste ,Career, Family, और साथ ही साथ हम बात करेंगे Khatron Ke Khiladi Season 11 winner Arjun Bijlani Biography in HIndi, के बारे में.

तो अगर आप अर्जुन बिजलानी के बारे में जाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है और मैं आपको विस्वास दिलाता हूँ की इस पोस्ट को अंत तक पढने के बाद आपको Arjun Bijlani से जुडी साडी जानकारी आपको मिल जाएँगी.

इसे भी पढ़े:Chris Pratt Age, Career, Education, Height-Chris Pratt Biography in Hindi

तो चलिए अब शूरू करते है –

Arjun Bijlani की जीवनी | Arjun Bijlani Biography in Hindi

पूरा नाम अर्जुन बिजलानी
उपनाम जून
जन्मतिथि31 अक्टूबर 1982
आयु 38
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसायटीवी एक्टर
पिता का नाम(Father’ Name)सुदर्शन बिजलानी
माता का नाम(Mother’s Name)शक्ति बिजलानी
राष्ट्रीयताइंडियन
धर्म हिन्दू
गर्लफ्रेंड (Girlfriend )नेहा स्वामी (अभिनेत्री)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नाम नेहा स्वामी (अभिनेत्री)
बच्चेबेटा – अयान (जन्म वर्ष 2017 में)
विवाह तिथि20 मई 2013
आय (लगभग)₹85 हजार प्रति एपिसोड
लम्बाई (लगभग)फीट इन्च- 5′ 8″
वजन/भार70 कि० ग्रा०
आँखों का रंगकाला
वालो का रंग काला
डेब्यू फिल्म फिल्म (अभिनेता) : डायरेक्ट इश्क (2016)
डेब्यू टीवी सेरिअल्स टीवी (कलाकार) : कार्तिका (2004)
अचिवेमेंट टीवी शो,खतरों के खिलाड़ी 11 winner

अर्जुन बिजलानी का शुरुवाती जीवन |Arjun BijlaniEarly Life 

दोस्तों अर्जुन बिजलानी का जन्म 31 अक्टूबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था.इनके पिता का नाम सुदर्शन बिजलानी और माता का नाम शक्ति बिजलानी है.

अर्जुन बिजलानी एक सिन्धी परिवार से ताल्लुक रखते है, अर्जुन जब 19 साल के ही थे तो इनके पिता का देहान्त हो गया था और इसके बाद उनके परिवार की सारी जिम्मेदारी इनके कंधो पर आ गी थी.

अर्जुन शुरू से ही एक्टिंग से बहुत प्यार करते थे और एक एक्टर बनना उनका सपना था तो इसी के चलते इन्होने अपने सपने को मरने नही दिया और लगातार एक्टर बनने के लिए प्रयास करते रहे.

अर्जुन अपने स्कूल के समय और कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग करते थे.

अर्जुन बिजलानी की शिक्षा Arjun Bijlani Education

अर्जुन बिजलानी का जन्म मुंबई में हुआ था इसी वजह से इनकी जो भी शिक्षा मुंबई में ही हुई थी , इन्होने अपनी शुरुआती पढ़ायी मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की.

उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला ले लिया और बी कॉम से अपनी डिग्री प्राप्त की।

और भी पढ़े:स्मृति श्रीनिवास मंधाना की जीवनी|Cricketer Smriti Mandhana Biography in hindi 2021

अर्जुन बिजलानी का परिवार | Arjun Bijlani Family

अर्जुन बिजलानी के पिता का नाम और माता का नाम शक्ति बिजलानी है . इसके आलावा इनका एक भाई और बहन भी है जिनका नाम निरंजन बिजलानी और रोहिणी  बिजलानी है .

इनकी शादी नेहा स्वामी (अभिनेत्री) के साथ हुई और इनके बेटे का नाम अयान है .

अर्जुन बिजलानी की शादी |Arjun Bijlani Marriage

अर्जुन बिजलानी की शादी 20 मई 2013 को नेहा स्वामी (अभिनेत्री) के साथ हुई.

अर्जुन बिजलानी का करियर Arjun Bijlani Career

अर्जुन बिजलानी एक टीवी एक्टर फिल्म एक्टर और टीवी शोज अंकर है . अर्जुन बिजलानी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2004 में टीवी सीरियल  ‘कार्तिका’ के साथ की थी। इस सेरिअल्स में उनके साथ अभिनेत्री जेनिफर विंगेट भी थी.

इसके बाद  साल 2005 में अर्जुन ने एक और टीवी सीरीज की जिसका नाम रिमिक्स था। ये टीवी सरल लोगो को बहुत पसंद आया और लोगो ने इसकी जमकर सराहना की.

 इतना करने के बाद अर्जुन बिस्लानी ने 2008 में, लेफ्ट राइट लेफ्ट टीवी सीरीज से ब्रेक लिया और दीप्ति भटनागर की पीरियड ड्रामा मोहे रंग दे साइन की , जहाँ उन्होंने संजय की भूमिका निभाई, जिसमे एक आमिर घर के लड़के का था.

साल 2008 से लेकर साल 2012 मिले जब हम तुम,कसौटी जिंदगी की.दिल मिल गए,तेरी मेरी प्रेम कहानियां और ये आशिक़ी जैसे टीवी सीरियलो में काम किया.

अर्जुन बिजलानी को सबसे बड़ी पहचान साल 2015 में आये टीवी सीरियल नागिन से मिली जिसमे इन्होने अभिनेत्री मोनी रॉय के साथ काम किया। यह शो बहुत ही बेहतरीन कहानी के लिए प्रसिद्द हुआ।

इसके बाद इन्होने कलर्स टीवी के शो ,कवच … काली शक्तियों ,परदेश में हे मेरा दिल ,इश्क में मरजावां जैसे सीरियलो में भी काम किया.

अर्जुन बिजलानी का फ़िल्मी करियर

अर्जुन बिजलानी ने टीवी शो में काम के साथ साथ इन्होने फिल्मो में भी काम किया. इन्होने साल 2012 में इन्हें एक छोटी फिल्म फुल फुखरे में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में इन्होने सुखा नाम के किरदार की भूमिका निभाई थी।

साल 2013 में इन्हे एक और छोटी फिल्म में काम करने का अवसर मिला जिसका नाम था -आई गेस( I Guess),इसी साल इन्होने कॉट इन दी वेब (Caught in the Web) नाम की छोटी फिल्म में भी काम किया।

छोटे काम करने के बाद इन्होने साल 2016 में डायरेक्ट इश्क फिल्म में भी काम किया जिससे इनकी किस्मत चमक गयी.

डायरेक्ट इश्क एक एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में इनके साथ रजनीश दुग्गल , निधि सुब्बैया  मुख्य भूमिकाओं में थे । इस फिल्म को 19 फरवरी 2016 को जारी किया गया था.

अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाडी-11 में विजेता |Arjun Bijlani in khatron-ke-khiladi-11 Winner-

अर्जुन बिजलानी साल 2021 में भारतीय टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाडी -11 में हिस्सा लिया. खतरों के खिलाडी शो एक रियलिटी पर आधारित खतरनाक कारनामो पर आधारित है .

खतरों के खिलाडी शो को साउथ अफ्रीका के केप टाउन शहर में किया जा रहा था और यह शो फिल्म निर्देशक एवं निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जा रहा है.

खतरों के खिलाडी-11 शो की शुरुआत 17 जुलाई 2021 को कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ और इस शो में अर्जुन बिजलानी के आलावा इस शो में राहुल वैद्य,निक्की तंबोली,दिव्यांका त्रिपाठी दहिया एवं अन्य प्रतियोगी शामिल है।

खतरों के खिलाडी-11 शो का रिजल्ट 26 जुलाई 2021, को announce हुआ जिसमे अर्जुन बिजलानी ने इस ख़िताब को अपने नाम किया , और खतरों के खिलाडी सीजन -11 के ये बिनर बने.

इसके आलावा दिव्यंका त्रिपाठी दुसरे स्थान की विनर बनी.

अंतिम विचार-Arjun Bijlani Biography In Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है तो आपको Arjun Bijlani Biography In Hindi से जुड़े सारे सवालो के जवाब आपको मिल चुके होंगे.

अगर अभी ही आपको अर्जुन बिजलानी से जुड़े जैसे अर्जुन बिजलानी का जीवन परिचय ,की जीवनी,पत्नी ,बेटा ,परिवार,सीरियल, टीवी शो,खतरों के खिलाड़ी 11 winner से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.

अगर आपको मेरा आर्टिकल Khatron Ke Khiladi 11 winner,KKK 11 Arjun Bijlani पसंद आया है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

और भी पढ़े:Dinesh Karthik का जीवन परिचय|Cricketer Dinesh Karthik BIography in hindi 2021

Share via
Copy link
%d bloggers like this: