अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जीवनी |Ankita Lokhande Biography in Hindi

Ankita Lokhande Biography in Hindi?दोस्तों आपने 2009 में प्रसारित टेलीविज़न शो पवित्र रिश्ता तो देखा ही होगा.

तो दोस्तों अगर आपने पवित्र रिश्ता शो देखा है तो आप इस शो में अर्चना के किरदार को तो जानते ही होंगे, तो दोस्तों पवित्र रिश्ता शो में अंकिता के किरदार को निभाने वाली और कोई नही अंकिता लोखंडे ही है.

दोस्तों आने एक्टिंग करियर में अपनी महानत के दमपर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह की मौत के बाद एक बार फिर से चर्चा में आई है, और इनके चर्चा में आने का कारण है इनकी शादी.

तो इनकी शादी के बारे में विस्तार से हूँ इस पोस्ट में आगे पढेंगे, तो अगर आप अंकिता लोखंडे के जीवन से जुडी और भी जानकारी जैसे Ankita Lokhande Wiki,Age,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career आदि से जुडी और भी जानकारी को जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना जरुरी है.

इस पोस्ट को अंत तक पढने के बाद आप अंकिता लोखंडे के जीवन के बारे में कुछ ऐसी जानकारी जान जाओगे जो शायद बहुत से लोगो को इनके बारे में नही पता होंगी.

इसे भी पढ़े:राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा जीवनी.

तो चलिए अब शुरू करते है-

Table of Contents

अंकिता लोखंडे जीवनी|Ankita Lokhande Biography in Hindi-

पूरा नाम/रियल नामअंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande)
उपनामअंकी एवं मिन्टी
जन्मतिथि19 दिसंबर, 1984
उम्र37 , 2021 के अनुसार
जन्म स्थानइंदौर, मध्यप्रदेश, भारत 
घरउज्जैन, मध्यप्रदेश, भारत
धर्महिन्दू
जातिमराठी
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नाम (Father Name)शशिकांत लोखंडे
माता का नाम (Mother Name)वंदना पंदिस लोखंडे
भाई का नाम (Brother Name)सूरज लोखंडे
बहन का नाम (Sister Name)ज्योति लोखंडे
Boyfriend का नामसुशांत सिंह राजपूत(अभिनेता )
Maritial Statusअविवाहित
Husband का नामपता नही
बच्चे का नामनही है
Marriage Date (विवाह तिथि)पता नही
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)स्नातक
School (स्कूल)इन्दोर के स्कूल से
College (कॉलेज)इन्दोरके कॉलेज से
Profession (पेशा)अभिनेत्री, टीवी अभिनेत्री
Weight55 किलोग्राम 
Heigh5’ 5”
Body measurements
फिल्म डेब्यूबॉलीवुड फिल्म (अभिनेत्री) – मणिकर्णिका 2019
टीवी (कलाकार) – पवित्र रिश्ता ,2009-2014

अंकिता लोखंडे चर्चा में क्यों|Ankita Lokhande Latest News-

दोस्तों अंकिता लोखंडे शुशांत सिंह राजपूत की म्रत्यु के बाद एक बार फिर शुर्खियो में आई है और इनकी शुर्खियो में आने का कारण है इनकी शादी, तो हम सभी को पता है की अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही है और इससे पहले अंकिता लोखंडे पार्टी करती हुई नज़र आई है.

और अपनी इस पार्टी में इन्होने पर्पल कलर की ड्रेस में नज़र आई है.

अंकिता लोखंडे जन्म और आयु|Ankita Lokhande Birth and age-

दोस्तों अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर, 1984 में इंदौर, मध्यप्रदेश के एक महारास्ती परिवार में हुआ था.और इनकी 2021 के अंसार अंकिता लोखंडे की age 37 साल है.

इसे भी पढ़े:Miss World Manushi Chhillar Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend, Latest news, Father Name, career Biography in Hindi.

अंकिता लोखंडे का परिवार|Ankita Lokhande family –

अंकिता लोखंडे के परिवार में इनके आलावा इनके माता पिता और एक 2 भाई और एक बहन है.इनके पिता का नाम शशिकांत लोखंडे है जो प्रोफेशन से के बेंक में नौकरी करते है.

इनकी माता का नाम वंदना पंदिस लोखंडे और इनकी माता एक टीचर है इनके भाई का नाम सूरज लोखंडे और इनकी बहन का नाम ज्योति लोखंडे है.

अंकिता लोखंडे की शिक्षा|Ankita Lokhande education-

अंकिता लोखंडे का जन्म इंदौर, मध्यप्रदेश के एक मध्येवार्गीय परिवार में हुआ था, तो इनकी स्चूली और कॉलेज की शिक्षा इन्दोर के स्कूल और कॉलेज से ही हुई थी.

इन्होने स्नातक में डिग्री प्राप्त कर रखी है. अंकिता लोखंडे को बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी इस वजह से ये 2005 में इन्दोर से मुंबई आ गयी थी.

अंकिता लोखंडे का टेलीविज़न में करियर|Ankita Lokhande television career-

दोस्तों अब बात कर लेते हा अंकिता लोखंडे के टेलीविज़न करियर के बारे में तो अंकिता लोखंडे ने सबसे पहले ज़ी सिनेस्टार्स का हिस्सा बनकर ऑडिशन दिया जहाँ पर एकता कपूर ने इनको देखा और इनके अभिनय से वे काफी प्रभावित हुई, जिसके चलते इन्हें एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता के किरदार के लिए चुना गया.

एकता कपूर के पवित्र रिश्ता शो में ये लीड रोले में थी और इनके सीओ एक्टर शुशांत सिंह राजपूत थे. ये शो 2009 से 2014, 5 साल तक चला, और इस शो के कारण ही अंकिता लोखंडे को प्रसद्धि मिली और लोग इनको जानने लगे, इस शो में इन्होने दो किरदार निभाए, पहला था अर्चना का और दूसरा था अर्चना की पोती का.

इसके बाद साल 2011 में सोनी टीवी में आने वाले रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस का भी अंकिता हिस्सा बनी, 2013 में भी ये एक लघु श्रृंखला ‘एक थी नायका’ में प्रज्ञा कपूर का किरदार निभाती दिखी,

और भी पढ़े:Karishma Tanna Wiki, Age, Height, Family, Boyfriend, Husband Name, Father Name, career Biography in Hindi.

इसके बाद अंकिता ने कलर्स चैनल में आने वाले रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ भी किया था. जिसमें वे काफी अच्छा डांस करती हुई दिखाई दी थी.

अंकिता लोखंडे का फिल्मों में करियर|Ankita Lokhande Bollywood career-

दोस्तों टीवी सेरिअल्स में काम करने के बाद अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया है, उन्हें साल 2018 में संजय लीला भंसाली की बड़े बजट की फिल्म ‘पद्मावत’ में एक सहायक किरदार में बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिला था पर इन्होने इस रोल को नही किया.

इसके बाद  उन्हें फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में सहायक किरदार झलकारीबाई की भूमिका के लिए चुना गया इस फिल्म में मेन लीड रोल में कंगना रानौत थी जो इस फिल्म में लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही थी.

इस फिल्म में इनका किरदार झलकारीबाई का था फिल्म 2019 के शुरुआत में रिलीज़ हुई और लोगो ने इनके झलकारीबाई के किरदार को खूब पसंद किया.

इसके बाद अंकिता फिल्म ‘बाघी 3’ में नजर आई. यह फिल्म साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्देशित की थी जिसमें मुख्य किरदार टाइगर श्रोफ का था. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एवं रितेश देशमुख भी नजर आये हैं.

अंकिता लोखंडे का सुशांत सिंह राजपूत के साथ संबंध

दोस्तों अंकिता लोखंडे और शुशांत सिंह राजपूत की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी और दोनों की कैमिस्ट्री बहुत ही अच्छी थी.

शुशांत सिंह राजपूत के साथ इनका रिलेशनशिप लगभग 6 साल तक चला पर बाद में किसी कारण की वजह से दोनों में ब्रैकअप हो गया.

अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड|Ankita Lokhande boyfriend name-

दोस्तों शुरुआती दिनों में इनके और शुशांत सिंह राजपूत के रस्ते के खूब चर्चे हुए पर शुशांत सिंह राजपूत से ब्रैकअप होने के बाद विक्की जैन जो की एक बिज़नेस मैन है उनके साथ इनकी engagement हो गयी है और बहुत जल्द ये दोनों शादिकारने वाले है.

अंकिता लोखंडे का विवाद|Ankita Lokhande Controversy

वैसे तो अंकिता लोखंडे ज्यादा विवाद के चक्कर में नही पड़ती है पर अंकिता ने एक बार किसी पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को सभी लोगों के सामने थप्पड़ मारा था, और उनके इस च्प्पद मरने का कारण था शुशांत सिंह राजपूत का बहुत ज्यादा शराब पीना और शराब पिने के बाद वहां पर लडकियों के साथ नाचना.

इसके बाद कभी कभी लोग इनको एक्टिंग सेट पर अन प्रोफेशनल भी कहते थे.

और भी पढ़े:श्राबंती चटर्जी-तीन शादी हुई फ़ैल और अब राजनीति पूरी कहानी.

अंकिता लोखंडे को मिले अवार्ड|Ankita Lokhande awards and madels 

अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए अंकिता लोखंडे को बहुत से अवार्ड भी मिले है-

  1. उन्हें साल 2010 में मुख्य किरदार में डेब्यू करने के लिए तीसरा बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड मिला था.
  2. जीआर8 फेस ऑफ द ईयर के लिए भारतीय टेलीविज़न अकादमी अवार्ड साल 2010 में दिया गया था.
  3. मुख्य रोल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड साल 2011 में दिया गया.
  4. इसी साल ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्टार गाइड अवार्ड भी दिया गया.
  5. साल 2012 में टेलीविज़न पर्सनालिटी ऑफ द ईयर के लिए भारतीय टेली अवार्ड दिया गया था.
  6. इसी साल लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 5 वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड भी अंकिता को मिला.
  7. साल 2014 में अंकिता को ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्टार गाइड अवार्ड भी दिया गया था.

अंकिता लोखंडे कुल संपत्ति|Ankita Lokhande Net worth-

अंकिता लोखंडे की कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर है जो लगभग 20 करोड़ इंडियन रूपये है.

FAQ-Ankita Lokhande Biography in Hindi

1.अंकिता लोखंडे के पति का क्या नाम है?

Ans-अंकिता लोखंडे ने अभी तक शादी नही की है पर ये बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने वाली है .

2.अनीता लोखंडे की age कितनी है?

Ans- अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर, 1984 को हुआ था और इनकी 2021 के अंसार अंकिता लोखंडे की age 37 साल है.

3.अंकिता लोखंडे एक एपिसोड का कितने रु चार्ज करती है?

Ans- अंकिता एक एपिसोड का एक लाख रूपये चार्ज करती है.

4.अंकिता लोखंडे ने सुशांत आत्महत्या केस में क्या कहा ?

Ans- अंकिता लोखादे ने सुशांत सिंह की मौत पर कहा था की सुशांत, रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप से बहुत परेसान था.

5.क्या अंकिता लोखंडे की engagement हो चुकी है?

Ans- हाँ, अंकिता लोखंडे क engagement उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ हो चुकी है.

अंतिम विचार-Ankita Lokhande Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Ankita Lokhande Biography in Hindi से जुडी जानकारी के साथ साथ और भी जानकारी जैसे Ankita Lokhande Wiki,Age,Height, Family, Boyfriend name,marriage, Father Name,career के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर अभी भी आपको अंकिता लोखंडे से जुडी और कोई जानकरी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है, अगर आपको मेरी पोस्ट Ankita Lokhande Biography in Hindi पसंद आई है तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

आपका मेरी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद.

2 thoughts on “अभिनेत्री अंकिता लोखंडे जीवनी |Ankita Lokhande Biography in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: