Actor G.K. Pillai biography in Hindi?आप मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार जी के पिल्लई को तो जानते ही होंगे.
अभिनेता जी के पिल्लई का जन्म 30 November 1923 को वर्कला , तिरुवनंतपुरम में हुआ था. आज 31 दिसम्बर 2021 को एक्टर जी के पिल्लई का देहांत 97साल की उम्र में हो गया है.
आग में आपको इस पोस्ट के माध्यम से अभनेता जी के पिल्लई से जुडी जानकारी को बताने जा रहा हूँ जैसे Actor G.K. Pillai Wiki,Age, ,Height, Family,marriage, Father Name,career all information in Hindi.
तो अगर अप इस बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना जरुरी है, तो चलिए अब शुरू करते है-
अभिनेता जी के पिल्लई संछिप्त जीवन परिचय|Actor G.K. Pillai short biography in Hindi–
पूरा नाम/रियल नाम | जी कृष्णा पिल्लई |
उपनाम | जी के पिल्लई |
जन्मतिथि | 30 November 1923 |
उम्र | 97 , 2021 के अनुसार |
जन्म स्थान | वर्कला , तिरुवनंतपुरम |
घर | वर्कला , तिरुवनंतपुरम |
धर्म | हिन्दू |
जाति | – |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पिता का नाम (Father Name) | पेरुमपटैथिल गोविंदपिल्लई |
माता का नाम (Mother Name) | सरस्वती अम्मा |
भाई का नाम (Brother Name) | – |
बहन का नाम (Sister Name) | – |
Maritial Status | विवाहित |
Wife का नाम | उल्पलाक्षियाम्मा |
बच्चे का नाम | – |
म्रत्यु(Death) | 31 दिसम्बर 2021 (97 वर्ष) |
Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) | ग्रेजुएट |
School (स्कूल) | – |
College (कॉलेज) | – |
Profession (पेशा) | एक्टर |
Weight | – |
Heigh | – |
Body measurements | – |
Actor G.K. Pillai कौन है?Who Actor G.K. Pillai-
जी के पिल्लई एक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है, इनका जन्म 30 November 1923 को वर्कला , तिरुवनंतपुरम में हुआ था.
इन्होने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत Snehaseema फिल्म से 1954 की थी. एक्टर जी के पिल्लई की म्रत्यु 31 दिसम्बर 2021 को 97 साल की उम्र में हो गयी.
Actor G.K. Pillai Death News-
एक्टर जी के पिल्लई आजकल चर्चा में है और इसका करना है इनकी म्रत्यु, हाँ दोस्तों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही मशहूर अभिनेता सर जी के पिल्लई की म्रत्यु 31 दिसम्बर 2021 को 97 साल की उम्र में हो गयी थी.
Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan said: "Sad to know about the demise of Shri G K Pillai, veteran Malayalam actor, who in a career of over six decades, acted in 350 films. My heartfelt condolences. May his soul attain Mukti ": PRO,KeralaRajBhavan pic.twitter.com/dOcwOMMJaA
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) December 31, 2021
G.K. Pillai जन्म और और परिवार जानकारी(Family Details)-
जी के पिल्लई का जन्म साल 30 November 1923 को वर्कला , तिरुवनंतपुरम में हुआ था, इनके पिता का नाम पेरुमपटैथिल गोविंदपिल्लई और माता का नाम सरस्वती अम्मा था.
इनकी म्रत्यु 31 दिसम्बर 2021 को 97 साल की उम्र में हो गयी थी.
G.K. Pillai शिक्षा( Education Details)-
अभिनेता जी के पिल्लई का जन्म वर्कला , तिरुवनंतपुरम में हुआ था , इनकी प्रारंभिक शिक्षा चिरायनेकीज़ु श्री चिथिरा थिरुनल हाई स्कूल से हुई थी.
इन्होने ग्रेजुएशन पूरी की है.
G.K. Pillai विवाह और बच्चे(Marriage & Child)-
अभिनेता जी के पिल्लई का विवाह स्वर्गीय उलप्पाक्षीम्मा से हुआ था, विवाह के बाद इनके छह बच्चे हुए थे जिनका नाम प्रतापचंद्रन, श्रीकला आर नायर, श्रीलेखा मोहन, श्रीकुमारी बी पिला, चंद्रमोहन और के प्रियदर्शन था.
G.K. Pillai फ़िल्मी करियर(Filmy Career)-
एक्टर जी के पिल्लई एक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता थे, इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1954 में स्नेहासेमा फिल्म से की थी.
इसके बाद इन्होने मंथरावाडी (1956),देव सुंदरी ,अचनम मकनम (1957),मिननुन्नथेलम पोन्नल्ला (1957),नायरु पिडीचा पुलिवालु (1958) गोपी के रूप में अराप्पन (1961),ज्ञान सुंदरी (1961) किंग शिमायोन के रूप में। 270>उम्मिनी थंका (1961) जैसी फिल्मो में काम किया.
और भी पढ़े:
इसके आलावा अभिनेता जी के पिल्लई ने बहुत से टीवी सीरियल में भी काम किया है.
G.K. Pillai कुल संपत्ति(Net Worth)-
जी के पिल्लई की कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर के बीच में है जो की लगभग 7.5 करोड़ रूपये से 37 करोड़ रूपये के बीच में होती है.
FAQ-Actor G.K. Pillai biography in Hindi
1.एक्टर जी के पिल्लई कौन है?
Ans: अभिनेता जी के पिल्लई एक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बहुत मशहूर अभिनेता है.
2.अभिनेता जी के पिल्लई का जन्म कब हुआ था?
Ans:अभिनेता जी के पिल्लई का जन्म 30 November 1923 को वर्कला , तिरुवनंतपुरम में हुआ था.
3.जी के पिल्लई की age कितनी है?
Ans: जी के पिल्लई का जन्म 30 November 1923 को वर्कला , तिरुवनंतपुरम में हुआ था, और इनकी म्रत्यु 31 दिसम्बर 2021 को हो गयी थी, तो जी के पिल्लई की age 2021 के अनुसार 97 साल थी.
अंतिम विचार-Actor G.K. Pillai biography in Hindi
अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Actor G.K. Pillai biography in Hindi समझ में आ चूका होगा,और इसके साथ साथ आपके Actor G.K. Pillai Wiki,Age, ,Height, Family,marriage, Father Name,career,Death News all information in Hindi से जुड़े सभी सवालो की जानकारी मिल चुकी होगी.
अगर आपको मेरी दी हुई ये जानकारी पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.