के के (गायक) जीवन परिचय | Singer K K Biography in Hindi

Singer K K Biography in Hindi – दोस्तों अपने सुरों और अपने गानों से लोगो के दिलो में अपनी अलग पहचान बनाने वाले गायक के के, के बारे में तो अपने सुना ही होगा,

31 मई 2022 की शाम को हुआ , देहांत के समय वह कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज की और से नजरुल मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे.

परफॉर्म ख़त्म करके बाद रात के 10 बजे के आसपास होटल जाते समय अचानक उनकी तबियत ख़राब हुई और बेहोश हो गए फटाफट उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर उन्हें बचा न सके.

दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में सिंगर k k के जीवन से जुडी और भी जानकारी आपको इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ. तो अगर आप Singer K K Biography in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते है,

तो चलिए अब शुरू करते है-

के के (गायक) जीवन परिचय | Singer K K Biography in Hindi

पूरा नाम (Full Name)कृष्णकुमार कुन्नथ
उपनाम(Nick Name)k k
जन्म दिन (Birth Date) 23 अगस्त 1968
जन्म स्थान (Birth Place)भारत
उम्र (Age) 53 वर्ष
पेशा (Profession)सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)मुम्बई
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
राशि (Zodiac Sign)कन्या
शैक्षिक योग्यता (Education)
लम्बाई (Height)5.5 फिट
वजन/भार (Weight)65 किग्रा
शारीरिक संरचना (Body Shape)छाती: 40 इंच
कमर: 32 इंच
Biceps: 12 इंच
आँखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hairs Color)काला
कमाई (Networth)NA

सिंगर के के कौन है?|Who is Singer K K in Hindi

दोस्तों सिंगर के के का वास्तविक नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है, ये एक पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और म्यूजिक कंपोजर है.

इन्होने हिंदी में 500 से अधिक गाने गाए हैं, जिसमे तेलुगू, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 200 से अधिक गाने गाए हैं।

Singer K K Biography in Hindi
के के जन्म और शिक्षा| K K Education in hindi

गायक के के का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था, इनके पिता का नाम सी.एस नायर है तथा इनकी माता का नाम कुन्नथ कनाकवाल्ली है।

के के की शिक्षा माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली, भारत तथा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के हिसाब से किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली, भारत से शिक्षा में की ,तथा शैक्षिक योग्यत में वाणिज्य में स्नातक किया है।

और भी पढ़े:
के के की शादी और पत्नी| K K Marriage, Wife Name in hindi

गायक की शादी उनकी प्रेमिका से हुई है, उनकी प्रेमिका जो अब उनकी पत्नी बन चुकी है जिनका नाम ज्योति है और उन्होंने ज्योति से शादी करके अब अपना सुख में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

केके की मौत (Singer KK Passed Away)

अपने जन्म के बाद से कई सालो से अपनी आवाज़ से करोड़ो लोगो की दिलो में जगह बनाने वाले 53 वर्षीय मशहूर सिंगर केके ने इन दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका देहांत 31 मई 2022 की शाम को हुआ , देहांत के समय वह कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज की और से नजरुल मंच पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे.

परफॉर्म ख़त्म करके बाद रात के 10 बजे के आसपास होटल जाते समय अचानक उनकी तबियत ख़राब हुई और बेहोश हो गए फटाफट उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर उन्हें बचा न सके.

जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है केके के अचानक से दुनिया छोड़कर चले जाने से पुरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी समेत भारत के बड़े नेता और बॉलीवुड के तमाम अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

FAQs-Singer K K Biography in Hindi

Singer K K की पत्नी का क्या नाम है?

  • Singer K K की पत्नी का नाम ज्योति है.

Singer K K की age कितनी थी?

  • Singer B Praak की age 53 साल थी

Singer K K का Full Name क्या है?

  • Singer B Praak का Full Name कृष्णकुमार कुन्नथ है.

अंतिम विचार- Singer K K Biography in Hindi

दोस्तों अगर अपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Singer K K Biography in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी.

और साथ ही साथ आपको Career in hindi,B Praak Songs, Family Age के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी.

अगर आपको मेरी दी हुई जानकारी पसंद आई हा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिअर वालो के साथ शेयर कर सकते है.

Leave a Comment

Share via
Copy link
%d bloggers like this: